TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

नहीं जानते पहाड़ों को खोदकर कैसे बनाई जाती है Tunnel? अब देख लीजिए Live

Tunnel Making Video How engineer making tunnel in mountain: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि ट्रेनों को गुजारने के लिए सुरंगों को कैसे बनाया जाता है।

Tunnel Making Video How engineer making tunnel in mountain: हम इंसानों ने अपनी सहूलियत के लिए कई चीजों का निर्माण किया है चाहें वो लंबे-लंबे रोड हों या उस पर चलने वाले वाहन, सभी चीजें हमने अपने फायदे के लिए बनाई हैं। अगर आपने कभी मेट्रो या ट्रेन में पहाड़ियों वाले रास्तों से सफर किया है तो आपने देखा होगा कि इन जगहों पर समतल जमीन नहीं होती हैं, यहां पर ट्रेनों के लिए पहाड़ों को खोदकर सुरंग बनाई जाती हैं। ऐसे में आपने जरूर सोचा होगा कि इन सुरंगों को कैसे बनाया जाता है। बता दें कि इन सुरंगों को बनाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता ली जाती है जो पहाड़ों को मिट्टी की तरह खोद देती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सुरंग खोदने का एक वीडियो सामने आया है।

मशीन बहुत आसानी से खोद देती है सुरंग

इस वीडियो में आप देख सकते है कि यहां से ट्रेनों को गुजारने के लिए लंबी सुरंग बनाई जा रही है। अगर आपने पहली बार इस मशीन को देखा है तो आज देख लीजिए कि आखिर पहाड़ों में सुरंग कैसे बनाई जाती है। हमने अकसर देखा है कि छोटे-छोटे पत्थरों को भी तोड़ना बहुत मुश्किल भरा काम होता है लेकिन इस मशीन के जरिए आसानी से पहाड़ों को खोदकर सुरंग बना दी जाती है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मशीन में लोहे कांटे लगे हैं जो पहाड़ को किसी मिट्टी की तरह काट डालते हैं। हालांकि, यहां पर आपको बता दें कि सुरंग बनाने के और भी बहुत तरीके होते हैं, इस वीडियो में देखाया गया उनमें से एक तरीका है। ये भी पढ़ें: Stunt Queen! लड़की ने दोनों हाथ छोड़ एक पहिए पर सीधी खड़ी कर दी सुपरबाइक, लोग बोले- ‘बेस्ट स्टंट ऑफ द ईयर’ Video ये भी पढ़ें: Crush को इंप्रेस करने के लिए शख्स ने Chaiyya Chaiyya गाने पर ढाया कहर, डांस देख- तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम

करोड़ों बार देखा जा चुका है वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। जिसे अब तक तीन करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। इसके साथ ही कई यूजर्स ने सुरंग बनाने वाली मशीन को देखकर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि अकसर सोचता था कि सुरंग कैसे बनाई जाती है, आज फाइनली देख ही लिया। वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि बहुत ही मेहनत का काम है। अपनी जानवर खेलकर यहां पर काम करना पड़ता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.