TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: एक लड़के की थीं 5 गर्लफ्रेंड, जब पांचों को एक-दूसरे के बारे में पता चला तो फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

Viral Video: एक युवक को पांच गर्लफ्रेंड रखना काफी महंगा पड़ गया। जब पांचों को इस बात का पता चला कि लड़का उन्हें धोखा दे रहा है तो पांचों ने मिलकर उसे धून दिया। लड़के ने इससे भी बड़ी गलती यह कर दी कि वह एक को मेला घूमाने ले गया। बिहार : एक बॉयफ्रेंड […]

पांच लड़कियां आपस में भिड़ी
Viral Video: एक युवक को पांच गर्लफ्रेंड रखना काफी महंगा पड़ गया। जब पांचों को इस बात का पता चला कि लड़का उन्हें धोखा दे रहा है तो पांचों ने मिलकर उसे धून दिया। लड़के ने इससे भी बड़ी गलती यह कर दी कि वह एक को मेला घूमाने ले गया। यह घटना बिहार की है। युवक की पांच गर्लफ्रेंड थी। वह एक को सोनपुर मेला घुमाने ले गया था। इस बात का अन्य चार को पता चल गया। बस फिर क्या था वह चारों भी अपनी सहेलियों के साथ मॉल पहुंच गई। फिर जो हुआ उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। पांचों ने पहले तो उस लड़की को जमकर धूना फिर आपस में ही लड़के लिए भीड़ गई।

हाथापाई में कपड़े फटे

इस मारपीट का वीडियो social media पर Viral हो रहा है। जिसमें पांच लड़कियां आपस में हाथापाई करती नजर आ रहीं हैं। पांचों के बीच आपस में इतनी भीषण मारपीट हुई कि उनके कपड़े तक फट गए। वीडियो में इस पूरे नजारे को मॉल में आसपास मौजूद लोग देखते रहे। अचानक एक साथ पांच लड़कियों को आपस में भिड़ते देख पहले तो कोई कुछ समझ नहीं पाया।

पांच लड़कियों में लात घूंसे चले 

फिर लात घूंसे चलते दिख किसी ने उनका बीच-बचाव कराना भी उचित नहीं समझा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रही है। करीब 27 सेकंड की इस वीडियो में पांच लड़कियां आपस में लड़ाई करते हुए नजर आ रहीं हैं। युवक बीच में फंसा सबका बीच-बचाव कराता दिख रहा है। आसपास के लोग सकते में खड़े होकर यह सब देख रहें हैं।


Topics:

---विज्ञापन---