Gun Pistol Online Sale Purchase Video Viral: आजकल ऑनलाइल शॉपिंग का काफी क्रेज है। खासकर महिलाओं में ऑनलाइन शॉपिंग करने का ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा है। अंडरगारमेंट्स से लेकर जुराबें तक, बिंदी-लिपस्टिक से लेकर हेयर रबर तक, बच्चों के खिलौने, किताबें, स्टेशनरी का सामान, पार्टी वियर ड्रेस, फुटवियर सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध हो जाता है। दुनियाभर के मशहूर ब्रांड ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।
इसलिए कंपनियां सालभर कोई न कोई सेल लोगों के लिए लगाती रहती हैं। फ्लिपकार्ट, अमेजन, नायका, मंत्रा आदि कई ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल युवाओं और महिलाओं में मशहूर हैं। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग के ट्रेंड ने युवाओं और महिलाओं को अपना बिजनेस करने का मौका भी दिया है, जिसके चलते लोग तरह-तरह की चीजें ऑनलाइन सेल करने लगे हैं।
शख्स ने लगाई बंदूकों और पिस्तौल की सेल
ऐसी ही एक सेल हथियारों की लगी है। एक युवक ने बंदूकों और पिस्तौल की ऑनलाइन सेल लगाई है, जिन्हें वह जूते-चप्पलों की तरह बेच रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में युवक ने अपना व्हाट्सऐप नंबर भी शेयर किया है। यही नहीं युवक ने हथियार बेचने के लिए 'किंग स्टार ऑफ इंडिया' नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया हुआ है।
इस चैनल के 2690 सब्सक्राइबर्स भी हैं। युवक ने अपने यूट्यूब चैनल के कवर पेज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाई हुई है। प्रोफाइल फोटो पर 'किंग स्टार ऑफ इंडिया' का लोगो बनाकर लगाया हुआ है। चैनल पर 70 वीडियो अपलोड हैं और सभी वीडियो हथियारों से जुड़े हैं। हालांकि वीडियोज पर ज्यादा कमेंट नहीं हैं, लेकिन इन वीडियोज को हजारों लोगों ने देखा है।
अलग-अलग बोर की बंदूक-पिस्टल दिखाई
एक वीडियो को 11 हजार लोगों ने देखा। एक अन्य वीडियो को 9 हजार लोगों ने व्यू किया। वीडियो में युवक अलग-अलग पिस्तौल और बंदूकें दिखा रहा है। उसने वीडियो में 30 बोर, 32 बोर की पिस्टल बौर बंदूक दिखाई। 315 बोर की पिस्टल और बंदूक के बारे में भी वह बता रहा है। यही नहीं युवक ने अलग-अलग डिजाइन की बंदूकें बनाकर भी दिखाई। एक वीडियो में वह बंदूकों में इस्तेमाल होने वाले कारतूस के बारे में बता रहा है, जिन्हें वह 'पीतल की बच्ची' बता रहा है।