TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Trending News: प्यार में धोखा मिलने पर बौखलाई प्रेमिका, प्रेमी के शरीर पर डाला खौलता हुआ तेल

Trending News: तमिलनाडु के इरोड में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने अपने प्रेमी के शरीर पर खौलता तेल डाल दिया। पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में लड़की को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित कार्थी भवानी के वर्णापुरम […]

crime news
Trending News: तमिलनाडु के इरोड में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने अपने प्रेमी के शरीर पर खौलता तेल डाल दिया। पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में लड़की को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि पीड़ित कार्थी भवानी के वर्णापुरम का निवासी है। कार्थी पेरुंदुरई में एक निजी फर्म में काम करता है। पुलिस ने बताया कि कार्थी अपने रिश्तेदार मीना देवी के साथ रिलेशनशीप में था। कार्थी ने मीना देवी से शादी करने का वादा भी किया था।

कार्थी की सगाई कही और तय हुई तो भड़की मीना

पुलिस ने कहा कि जब मीना देवी को पता चला कि कार्थी की किसी अन्य लड़की से सगाई होने जा रही है, तो वह उससे भिड़ गई। बताया जा रहा है कि शादी को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने कहा कि शनिवार को जब कार्थी अपनी प्रेमिका मीना देवी से मिलने गया। इस दौरान दोनों के बीच जोरदार बहस हुई, जिसके बाद मीना देवी ने कार्थी पर खौलता हुआ तेल डाल दिया।

पड़ोसियों ने युवक को पहुंचाया अस्पताल

पुलिस ने बताया कि कार्थी का हाथ और चेहरा जलने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा। मदद के लिए उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आए और उसे अस्पताल ले गए। पुलिस ने मीना देवी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।


Topics:

---विज्ञापन---