TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नशे में महिला ने मिलाया एक नंबर, सुबह उठी तो बन चुकीं थी मकान मालकिन

Trending News: लोग शराब के नशे में अकसर ऐसा काम कर बैठते हैं जिसे होश में करने की उनकी हिम्मत नहीं होती। ब्रिटेन की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ। दरअसल, एक दिन रात को शराब पीने के बाद उन्होंने अपने मोबाइल में सेव एक नंबर मिलाया। जब सुबह उनका नशा टूटा और […]

The woman dailed a number
Trending News: लोग शराब के नशे में अकसर ऐसा काम कर बैठते हैं जिसे होश में करने की उनकी हिम्मत नहीं होती। ब्रिटेन की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ। दरअसल, एक दिन रात को शराब पीने के बाद उन्होंने अपने मोबाइल में सेव एक नंबर मिलाया। जब सुबह उनका नशा टूटा और वह उठीं तो उन्हें पता चला कि वह एक मकान की मालकिन बन चुकीं हैं।

घर खरीदना चाहतीं थी

डेली स्टार वेबसाइट की एक खबर के अनुसार 40 साल की लुआना रिबेरिया (Luana Riberia) ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स (North Wales) में रहती थी। वह वहां नाइट क्लब में काम करती थीं। वह एक घर खरीदना चाहती थी। हाल ही में वह अपने दोस्त के साथ एक घर देखकर भी आईं। लेकिन वह घर उनके दोस्त को पसंद नहीं था।

17 लाख के घर की मालकिन बनी

एक दिन लुआना नाइट क्लब में अपने काम पर थी। शिफ्ट खत्म होने के बाद उन्होंने शराब पी। फिर मोबाइल में सेव एक नंबर मिला दिया। जब वह सुबह उठी तो उन्हें पता चला कि नंबर उस प्रोपर्टी डीलर का था  जिसके माध्यम से वह घर देखकर आई थी। इतना ही नहीं रात में उन्होंने वह घर 17 लाख की बोली में खरीद भी लिया। इस बात का पता भी उन्हें तब लगा जब सुबह उनके डीलर का फोन आया और उन्हें उसने रात का पूरा माजरा समझाया। हालांकि इसके बाद उन्होंने उस घर को एक साल बाद दोगुने प्रोफिट में बेच दिया।  


Topics:

---विज्ञापन---