TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

जुगाड़ ने खतरे में डाल दी जान; शख्स ने नाव में लाद लिया रोड रोलर, फिर जो हुआ-Video में देखें

Road Roller Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है, जिसमें एक रोड रोलर को नाव में लादकर नदी पार कराने की जुगत लगाई जा रही थी। हालांकि यह सिरे चढ़ नहीं सकी।

Road Roller Viral Video: भारत को जुगाड़ की भूमि कहा जाता है। इंटरनेट पर हम आए दिन ऐसे वीडियो देखते हैं, जिनमें अलग-अलग तरकीबें खेलकर कई कारें, जीपें और अन्य मशीनें बनाई जाती हैं। हालांकि बड़ी बात है कि जुगाड़ हर बार काम नहीं करता। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें  दो लोग नाव में रोलर चढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वो इस रोलर को जिग के जरिए नाव पर लादते हैं, लेकिन अचानक इस नाव का संतुलन बिगड़ जाता है। इसी बीच वो शख्स इस नाव को संभालने की कोशिश करता है, लेकिन वह इसमें नाकाम हो जाता है और नाव पलट जाती है। इसके बाद रोड रोलर पानी में डूब जाता है। < > यह भी पढ़ें: कुत्ते को तालाब में खींच ले गया कंगारू; फिर मुश्किल से बचाई जान इंस्टाग्राम हैंडल @proasfalto से पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर कई लोग इस शख्स का मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ लोग इससे होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित हैं। साथ ही कुछ लोग कमेंट्स में ऐसी ट्रिक्स से बचने की सलाह भी दे रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---