TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

कैंसर से ज्यादा इलाज दर्दनाक: छाती पर लगवाया सीमेंट का लेप, शरीर में पस भरने से मौत

Treatment More Painful Cancer: कैंसर पीड़ित महिला को एक फर्जी डॉक्टर ने इलाज के नाम इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई।

Treatment More Painful Cancer: डॉक्टर को धरती का भगवान बोला जाता है, फिर चाहे वो किसी भी धर्म, देश, जात या शहर का हो। बीमार व्यक्ति और उसके परिवार को डॉक्टर में हमेशा आशा की एक उम्मीद दिखाई देती है। लेकिन क्या हो अगर जिस डॉक्टर के पास आप जिंदगी की उम्मीद लेकर गए और वो दर्दनाक मौत दे। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है। यहां एक कैंसर पीड़ित महिला को एक फर्जी डॉक्टर ने इलाज के नाम इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई। हैरान करने वाली बात तो ये है कि उस डॉक्टर ने महिला के परिवार इलाज के नाम पर लाखों रुपए भी ऐंठे है।

इलाज के नाम उनसे 23 लाख रुपए ऐठे

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, चीन के एक स्वघोषित ट्यूमर रिसर्च इंस्टीट्यूट पर आरोप है कि यहां बीमारियों के इलाज के लिए अजीबो-गरीब तरीका इस्तेमान किया जाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, एक व्यक्ति ने इस रिसर्च इंस्टीट्यूट पर आरोप लगाया है कि यहां के डॉक्टरों ने कैंसर से पीड़ित उसकी मां को इलाज के नाम पर इस कदर टॉर्चर किया कि उनकी मौत हो गई। इतना ही नहीं इस इंस्टीट्यूट ने इलाज के नाम उनसे 23 लाख रुपए भी लिये। यह भी पढ़ें: ओपन डिबेट में सीएम मान बोले- हमारी सरकार के 18 महीने पिछली सरकारों के 5 साल पर भारी 

कैंसर से ज्यादा इलाज दर्दनाक

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 2 साल पहले उन्हें पता चला कि उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर है। इसके इलाज उन्होंने अच्छे अस्तपाल की तलाश शुरू की। इस दौरान उन्हें किसी ने इस इंस्टीट्यूट के बारे में बताया। इसके बाद व्यक्ति अपनी मां के इलाज के लिए इंस्टीट्यूट पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने मां का इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लिक्विड ट्रीटमेंट के नाम पर उसकी मां को कुछ दवाई दी। इसके बाद उनके खून को पतला करने के लिए कई सारे इंजेक्शन लगाए। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने तो ये इलाज के नाम पर ये भी कहा कि आप अपनी मां की छापी पर सीमेंट का लेप लगाए, इससे वो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी। व्यक्ति ने बताया कि इंस्टीट्यूट के इलाज के अजीबो-गरीब तरीके वजह से दो महीने बाद उसकी मां के शरीर में पस भर गया। जिससे उसकी मां असहनीय दर्द झेलना पड़ा, आखिर में उनकी मौत हो गई।


Topics:

---विज्ञापन---