---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

NetFlix पर भारत में आज ट्रेंडिंग में हैं ये 10 फिल्में, देखें लिस्ट में किसका नाम?

अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और जानना चाहते हैं कि आज Netflix पर कौन-सी फिल्में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं तो यह लिस्ट आपके लिए है। एक्शन, इमोशनल कहानियां और जबरदस्त ड्रामा, हर तरह की फिल्में दर्शकों का दिल जीत रही हैं। चलिए देखते हैं आज Netflix पर कौन-कौन सी फिल्में ट्रेंड में हैं।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 22, 2025 11:35
Netflix OTT Release
Netflix OTT Release

भारत में फिल्मों का क्रेज कभी कम नहीं होता। हर हफ्ते नई फिल्में आती हैं, कुछ दर्शकों का दिल जीत लेती हैं तो कुछ बड़ी उम्मीदों के बावजूद फ्लॉप हो जाती हैं। लेकिन एक बात तय है Netflix पर जो फिल्में ट्रेंड कर रही हैं, वो कुछ खास जरूर होती हैं। चाहे वो सच्ची घटनाओं पर बनी सीरियस फिल्म हो, रोमांटिक कॉमेडी हो या जबरदस्त एक्शन से भरी कोई ब्लॉकबस्टर हर जॉनर की फिल्में दर्शकों को लुभा रही हैं। Netflix पर आज भारत में कई बड़ी और चर्चित फिल्में टॉप 10 में जगह बना चुकी हैं। आइए जानते हैं, कौन-सी फिल्में इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं।

Dragon

---विज्ञापन---

Dragon

Dragon (2025) एक तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे अश्वथ मरिमुथु ने बनाया है। इसमें प्रदीप रंगनाथन, अनुपमा परमेश्वरन और कायाडू लोहर हैं। कहानी एक कॉलेज लड़के की है, जो पढ़ाई छोड़कर झूठ बोलकर अच्छी नौकरी पा लेता है लेकिन पकड़े जाने के डर से अपनी पिछली परीक्षाएं पास करने की कोशिश करता है। यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई और ₹150 करोड़ कमाकर जबरदस्त हिट रही। बता दें यह साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म भी बनी है। अभी यह Netflix पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।

Officer on Duty

---विज्ञापन---

Officer on Duty

Officer on Duty (2025) एक मलयालम एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे जीतू अशरफ ने डायरेक्ट किया और शाहि कबीर ने लिखा है। इसमें कुंचाको बोबन, विशाल नायर, जगदीश और प्रियमणि हैं। फिल्म की कहानी, एक्टिंग और म्यूजिक को खूब पसंद किया गया खासकर कुंचाको बोबन, जगदीश और विशाल नायर की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। यह फिल्म सुपरहिट रही और लोगों को बहुत पसंद आई। अभी यह Netflix पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है और दर्शक इसे खूब देख रहे हैं!

Kangana Ranaut Emergency

Emergency

“Emergency” 2025 में रिलीज हुई एक हिंदी फिल्म है और ये आज फिल्म Netflix पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म को कंगना रनौत ने बनाया और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 1975 में भारत में लगी इमरजेंसी पर आधारित है। कंगना ने इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इसकी शूटिंग जुलाई 2022 में शुरू हुई और जनवरी 2023 में पूरी हुई। पहले यह 6 सितंबर 2024 को आने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की मंजूरी में देरी हुई। आखिरकार, यह 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

Azaad Movie Review

Azaad

“Azaad” 2025 में रिलीज हुई एक हिंदी पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया और रॉनी स्क्रूवाला व प्रज्ञा कपूर ने बनाया है। इसमें अजय देवगन और डायना पेंटी के साथ नए कलाकार आमन देवगन और राशा ठडानी ने भी काम किया है। फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आई, लेकिन इसे आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। “Azaad” आज Netflix पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Nadaaniyan

Nadaaniyan

“Nadaaniyan” 2025 में आई एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है। इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमें मिश्रा ने बनाया है। फिल्म में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर लीड रोल में हैं, जबकि महिमा चौधरी, दिया मिर्जा, सुनील शेट्टी और जुगल हंसराज भी नजर आते हैं। कहानी एक अमीर दिल्ली की लड़की की है, जो अपने परिवार और दोस्तों से बदला लेने के लिए नकली बॉयफ्रेंड बनाती है। यह फिल्म 7 मार्च 2025 को Netflix पर आई थी और आज 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Thandel

Thandel

“Thandel” 2025 में रिलीज हुई एक तेलुगु रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे चंदू मोंदेती ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। यह 2018 की एक सच्ची घटना पर बनी है, जिसमें पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय मछुआरे को समंदर में पकड़ लिया था। फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज हुई। इसे एक्टिंग, विजुअल्स और म्यूजिक के लिए सराहा गया। Netflix पर यह इस हफ्ते छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है और अब तक ₹100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है।

The Electric State

The Electric State

“The Electric State” 2025 की एक अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है, जिसे एंथनी और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2018 के एक नॉवेल पर बनी है। इसमें मिली बॉबी ब्राउन और क्रिस प्रैट लीड रोल में हैं, साथ ही कई बड़े कलाकार भी नजर आते हैं। फिल्म का बजट 320 मिलियन डॉलर है, जिससे यह सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई। इसका प्रीमियर 24 फरवरी 2025 को लॉस एंजेलिस में हुआ और 14 मार्च 2025 को Netflix पर रिलीज हुई। यह आज Netflix पर 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Vidaamuyarchi

Vidaamuyarchi

“Vidaamuyarchi” 2025 की एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे मगीज थिरुमेनी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 1997 की हॉलीवुड मूवी “Breakdown” से प्रेरित है और Lyca Productions ने इसे बनाया है। इसमें अजीत कुमार, अर्जुन सरजा, त्रिशा कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और आरव ने काम किया है। कहानी एक आदमी की है, जो अजरबैजान में अपनी पत्नी को बचाने के लिए मिशन पर जाता है। यह फिल्म 6 फरवरी 2025 को रिलीज हुई और इसे मिक्स रिव्यू मिले। बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा हिट नहीं रही, लेकिन फिर भी यह 2025 की सबसे बड़ी तमिल फिल्मों में से एक बनी। Netflix पर यह आज 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Dhoom Dhaam

Dhoom Dhaam

“Dhoom Dhaam” एक मजेदार हिंदी फिल्म है, जिसमें वीर पोद्दार और कोयल चड्ढा की कहानी दिखाई गई है। दोनों की अरेंज मैरिज होती है, लेकिन शादी की पहली ही रात एक गलतफहमी की वजह से उन्हें भागना पड़ता है। फिल्म में रोमांस, एक्शन और सस्पेंस सबकुछ है। Netflix पर रिलीज होने के बाद इसे मिक्स रिव्यू मिले, लेकिन रोमांचक कहानी की वजह से यह आज 9वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Pushpa 2

Pushpa 2: The Rule

“Pushpa 2: The Rule” 2024 की जबरदस्त तेलुगु एक्शन फिल्म है, जिसे सुकुमार ने बनाया है। यह “Pushpa: The Rise” (2021) का दूसरा भाग है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य किरदार में हैं। कहानी पुष्पा राज की है, जो लाल चंदन की तस्करी करता है और अपने सबसे बड़े दुश्मन SP भंवर सिंह शेखावत से टकराता है। इस फिल्म का बजट 400-500 करोड़ रुपये है, जिससे यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई। Netflix पर रिलीज होने के बाद, यह आज 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 22, 2025 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें