---विज्ञापन---

How To Get Silky and Shiny Hair: सिल्की और शाइनी बालों पाने के लिए लगाएं दही हेयर स्पा क्रीम, जानें विधि

नई दिल्ली: आज के समय की बदलती जीवनशैली, खराब खानपान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपको बालों की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे- बालों का गिरना, बालों का असमय सफेद होना और डेंड्रफ आदि। इस समस्या से बचने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स या महंगे हेयर ब्यूटी ट्रीटमेंट भी […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Aug 12, 2022 14:51
Share :

नई दिल्ली: आज के समय की बदलती जीवनशैली, खराब खानपान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपको बालों की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे- बालों का गिरना, बालों का असमय सफेद होना और डेंड्रफ आदि। इस समस्या से बचने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स या महंगे हेयर ब्यूटी ट्रीटमेंट भी लेती हैं जैसे- हेयर स्पा, नेचुरल हेयर मसाज आदि। लेकिन हर वक्त ये ट्रीटमेंट ले पाना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि ये महंगे तो होते ही हैं साथ ही बार-बार हेयर स्पा लेने से आपके बाल और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं। दही में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों में डेंड्रफ की समस्या को कंट्रोल करते हैं। इसके साथ ही इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है और आपके बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि-

दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की सामग्री-
-दही 1 कप
-गाय का दूध 1/2 कप
-शहद 2 चम्मच
-अंडा 1
-जैतून का तेल 1 चम्मच

---विज्ञापन---

दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दही डालें।
फिर आप इसको अच्छी तरह से फेंट लें।
इसके बाद आप इसमें गाय का दूध, शहद और अंडा डालें।
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल डालें और अच्छे से मिला दें।
अब आपकी दही हेयर स्पा क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है।

दही हेयर स्पा क्रीम लगाने का तरीका-
इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें।
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से सुखा लें।
फिर आप इस तैयार क्रीम को एक ब्रश की मदद से अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लें।
इसके बाद आप इसको कम से कम 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
फिर आप अपने बालों को साधारण पानी की मदद से धोकर साफ कर लें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Aug 12, 2022 02:51 PM
संबंधित खबरें