TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video : तीन बच्चियां ने मिलकर कर दिया ‘कांड’, CCTV देख छुपाया मुंह और फिर हो गईं फरार

Delhi News : दिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन बच्चियों ने मिलकर 'कांड' कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कैमरा देखने के बाद भी बच्चियों को डर नहीं लगा। पढ़ें क्या है पूरा मामला।

Delhi News : दिल्ली में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन बच्चियां मिलकर 'कांड' करती दिखाई दे रही हैं। बच्चियों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीनों बच्चियां एक सोसाइटी में घुसीं और सामान चुराकर भाग गईं। इस दौरान उनकी नजर सीसीटीवी पर भी पड़ी लेकिन उनके अंदर कोई डर ही नहीं था। @ashwani_dube नाम के X अकाउंट पर बच्चियों का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो शेयर कर लिखा है कि यह घटना 24 जुलाई को पांडव नगर थाना के मयूर विहार फेज II के फ्लैट नंबर 528 पॉकेट ई में हुई, जिसमें फ्लैट नंबर 528 की पानी की मोटर दिनदहाड़े चोरी हो गई। उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसा लगता है कि वे या तो बांग्लादेशी या रोहिंग्या लड़कियां हैं जो चोरी/डकैती को अंजाम देने में माहिर हैं। 4-5 मिनट में मोटर उड़ा ले गईं लड़कियां  अश्विनी दुबे ने लिखा कि इन लड़कियों को घटना को अंजाम देने में केवल 4 - 5 मिनट लगते हैं और वे एक टीम के रूप में काम करती हैं, जिनमें से एक आने जाने वालों पर नजर रखती है और बाकी टीम को सचेत करती है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर ने दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चियां सबसे पहले निगरानी करती हैं और फिर मोटर का कनेक्शन खींचकर निकाल देती हैं। इसके बाद वह सभी वहां से चली गईं। कुछ देर बाद वह वापस आईं और मोटर को खींचकर बाहर निकाला और लेकर फरार हो गईं। यह भी पढ़ें : अरे ये क्या! वन अधिकारी ट्रेन को ही करेंगे ‘गिरफ्तार’? जंगल के 3 ‘राजकुमारों’ की हुई थी मौत एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये तो छोटी घटना है लेकिन बच्चियों की चोरी देखकर मैं चौक गया। एक ने लिखा कि ये लोग एक विशेष राजनीतिक दल के वोट बैंक हैं, इन्हें दिल्ली में एक प्रायोजित तरीके से बसाया जा रहा है। एक ने लिखा कि अभी ये घर के बाहर चोरी कर रही हैं, कुछ दिन बाद में घर में भी चोरी करेंगी। एक अन्य ने लिखा कि अगर इन्हें नहीं रोका गया तो इनके हौसले बढ़ते जाएंगे और एक दिन ये किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---