---विज्ञापन---

जब जंगल का राजा बना वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का असिस्टेंट, Video देख दंग रह गए लोग

Wildlife video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer) रेगिस्तान में फोटोग्राफ्स ले रहा था, इसी दौरान एक शेर का शावक आकर उसके पास बैठ गया। वीडियो में दिखाई देता है कि वह शावक मुश्किल से 2 से […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 5, 2023 19:29
Share :

Wildlife video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer) रेगिस्तान में फोटोग्राफ्स ले रहा था, इसी दौरान एक शेर का शावक आकर उसके पास बैठ गया।

वीडियो में दिखाई देता है कि वह शावक मुश्किल से 2 से 3 फ़ीट की दूरी पर मौजूद एक फोल्डेबल स्टैंड पर बैठा हुआ है। वीडियो की सबसे खास बात है कि दोनों ही एक-दूसरे के साथ बिलकुल सहज हैं और उस पल का आनंद उठा रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो को ट्विटर पर एनिमल्स बीइंग ब्रो5 (@AnimalBeingBro5) ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, ‘द फोटोग्राफर्स असिस्टेंट।’

https://twitter.com/AnimalBeingBro5/status/1652999146150985728

---विज्ञापन---

वाइल्डलाइफ बड़े पैमाने पर रहस्यमयी है। वन्यजीव फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बहुत धैर्य, संयम और साहस की आवश्यकता होती है, क्योंकि आपको कुछ आकर्षक चीजों को बाहर निकालकर लाना होता है और कुछ असहज करने वाले स्थानों पर भी रहना होता है। वीडियो को कई कमेंट्स मिले हैं। एक यूजर ने तो यह लिख दिया, ‘ये तो सपना है।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 05, 2023 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें