नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। रोहिणी इलाके में चोरों की एक टोली पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर चोरी करने घुसी, लेकन घर के अंदर चोर के हाथ कुछ भी नहीं लगा। सारे जगहों पर छानबीन करने के बाद सारे चोर परेशान हो गए। चोरों को घर से न कोई नकद पैसे मिले और न ही किसी तरह की कोई ज्वेलरी या फिर कोई कीमती सामान। जब चोर जाने लगे तो उन्होंने दरवाजे पर 500 रुपये छोड़ दिए।
दिल्ली के रोहिणी का है मामला
ये मामला 20 से 21 जुलाई की दरमियानी रात उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी की है। मामले पर पुलिस का कहना है कि, चोरी करने लायक कुछ भी नहीं मिलने पर, चोरों ने कथित तौर पर नई दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 8 में एक घर में 500 रुपये का नोट छोड़ दिया। जब घर के मालिक ने 20 से 21 जुलाई की दरमियानी रात हुई इस घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराई तो पूरे मामले के बार में पता चला।
सेवानिवृत्त इंजीनियर ने क्या बताया
दरअसल 80 वर्षीय सेवानिवृत्त इंजीनियर एम रामकृष्ण ने अपनी शिकायत में कहा कि, 19 जुलाई की शाम वह अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम में रहने वाले अपने बेटे से मिलने गए थे। उन्होंने पुलिस को आगे बताया कि, उन्होंने अपने घर के अंदर कोई भी कीमती सामान नहीं रखा है। इसलिए चोर कुछ भी नहीं चुरा पाए। अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।