TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Viral News: ड्राइवर के गियर लगाने के अंदाज पर दिल हार बैठी मालकिन, जानें फिर क्या हुआ

Viral News: प्यार पेशा, अमीरी या गरीबी देखकर नहीं होता। ऐसे ही एक वाकया पाकिस्तान में सामने आया है। यहां एक अमीर मालकिन ने अपने ड्राइवर से ही शादी कर दी। दरअसल, ड्राइवर युवती को कार चलाना सीखाता था। इस दौरान उसका गियर बदलने का अंदाज युवती को ऐसा भाया कि वह उसे दिल दे बैठी। […]

युवती ने अपने ड्राइवर से की शादी

Viral News: प्यार पेशा, अमीरी या गरीबी देखकर नहीं होता। ऐसे ही एक वाकया पाकिस्तान में सामने आया है। यहां एक अमीर मालकिन ने अपने ड्राइवर से ही शादी कर दी। दरअसल, ड्राइवर युवती को कार चलाना सीखाता था।
इस दौरान उसका गियर बदलने का अंदाज युवती को ऐसा भाया कि वह उसे दिल दे बैठी।

डेली पाकिस्तान की खबर के मुताबिक पूछने पर महिला ने बताया कि उनके पति जो पहले ड्राइवर थे, उसे कार सिखाने के लिए ले जाते थे। गाड़ी सीखने के दौरान महिला को ड्राइवर के गियर बदलने का अंदाज काफी ज्यादा भा गया था। महिला ने बताया कि वह जब गियर बदलते तो बार-बार उसका मन अपने ड्राइवर का हाथ पकड़ने का करता था।

---विज्ञापन---

कपल अपने लव मैरिज से बेहद खुश है। महिला ने बताया कि गाड़ी सीखते समय ही उन्हें अपना प्यार मिल गया। गाड़ी सीखते समय ड्राइवर का अंदाज उन्हें काफी पसंद आ गया था। वह उसकी सभी आदतों को पसंद करती थी। खासतौर पर जिस तरह से वह कार का गियर बदलने के लिए हाथों को चलाता था। वह उसे काफी ज्यादा पसंद था।

---विज्ञापन---

 

(Clonazepam)


Topics:

---विज्ञापन---