TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘रोज पीता हूं, बच्चे देख रहे हैं तो देखने दो’, स्कूल में शराब और चखना लेकर पहुंचा शिक्षक, वीडियो वायरल

Drunk Teacher Viral Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत की है। वह बच्चों एक सामने शराब लेकर आया और स्कूल में ही बैठकर पीने लगा। हैरानी की बात यह है कि वीडियो बना रहे शख्स को भी शराब पीने का ऑफर दे दिया।

शराब लेकर स्कूल पहुंचा शिक्षक
Drunk Teacher Viral Video: शिक्षक को जीवन का सबसे बड़ा गुरु कहा जाता है लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो अपनी गरिमा को तार तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूल में ही बैठकर शराब पी रहा है। इतना ही नहीं, शिक्षक तो वीडियो बनाने वाले शख्स को शराब पीने का ऑफर दे रहा है। वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के विलासपुर का बताया जा रहा है। वीडियो की शुरुआत में ही एक शिक्षक दिखाई दे रहा हैं, जिनके जेब में शराब की बोतल है। जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, मैं पीता हूं और पियूंगा भी ! इस पर उनसे पूछा गया कि आप बच्चों के सामने स्कूल में क्यों शराब पी रहे हैं तो जवाब मिला कि मैं तो पियूंगा। शिक्षक कह रहा है कि मैं रोज पीता हूं, तुम्हें कोई समस्या है? इसके बाद शिक्षक अपनी गाड़ी से पानी की बोतल, गिलास और चखना लेकर एक रूम में जाते हैं, जहां पहले से ही दो शिक्षक मौजूद थे, उसमें एक महिला शिक्षक भी शामिल थी। शराब लेकर स्कूल पहुंचा शिक्षक महिला शिक्षिका के सामने ही शराब पीने लगा और कहने लगा कि मुझे बहुत टेंशन हैं, क्या करूं? पीना पड़ता है। इतना ही नहीं, वह वीडियो बनाने वाले शख्स को शराब पीने का ऑफर देता है। शराबी शिक्षक को देखकर वहां मौजूद अन्य शिक्षक हक्का बक्का रहा गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और लोग शराबी टीचर के कॉन्फिडेंस पर हैरानी जता रहे हैं । वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। अब इनकी किस्मत खराब होने वाली है। एक ने लिखा कि जब सरकार बेच रही है तो पीने की भी छूट देनी चाहिए। यह भी पढ़ें : Video: दुकान से सोने की चेन लेकर भागा चोर, हो गया Moye Moye; कुटाई का वीडियो वायरल एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इन्हें स्कूल की जगह अब जेल में होना चाहिए। एक ने लिखा कि ऐसे लोग कैसे शिक्षक बन जाते हैं? शिक्षक के नाम को धूमिल कर रहा है ये शख्स। एक ने लिखा कि इन्हें स्कूल से दूर किया जाए, वरना नशे की हालत में ये बच्चों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---