Tap Hold and Load in 4k Trend: सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड हो जाए कहना काफी मुश्किल है। वायरल ट्रेंड अक्सर एक सिंपल आइडिया से शुरू होते हैं जो लाखों लोगों को पसंद आते हैं। 2025 के पहले महीने में भी ‘टैप, होल्ड और लोड इन 4k’ ट्रेंड ने सोशल मीडिया यूजर्स पर काफी प्रभाव डाला है। एक रेगुलर सोशल मीडिया यूजर के तोर पर आपने इन छह शब्दों को हर जगह देखा होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इसका आखिर मतलब क्या है? चलिए इस वायरल ट्रेंड के बारे में सब कुछ जानें…
Tap, Hold and Load in 4k ट्रेंड क्या है?
इस ट्रेंड ने खास तोर से X पर लाखों यूजर्स के दिलों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें FIFA द्वारा शेयर किए गए पोस्ट भी शामिल हैं। दरअसल, ये ट्रेंड X पर एक खास फीचर को दिखाता है जो किसी फोटो पर टैप करके उसे डिवाइस पर 4K रिज़ॉल्यूशन में देखने की सुविधा देता है।
क्या है 4k रिजाल्यूशन?
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह लगभग 4,000 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन को दिखाता है। यानी किसी फोटो में जितने ज्यादा पिक्सल होंगे, फोटो की क्वालिटी उतनी ही बेहतर होगी। हालांकि यह X फीचर हाल ही में ट्रेंड में आया है, लेकिन यह 2021 से ही मौजूद है। उस समय, जब X को Twitter के नाम से जाना जाता था, तब कई पोस्ट ने यूजर्स को इस फीचर के बारे में बताया था, जिसके जरिए वे 4K रिज़ॉल्यूशन वाली फोटो अपलोड और डाउनलोड कर सकते थे।
ये खास पोस्ट कर रही हैं ट्रेंड
Tap, hold and load in 4k 🏆 pic.twitter.com/6WZyKo9gFA
---विज्ञापन---— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) January 14, 2025
Tap, hold and load in 4K ⚽️✨ pic.twitter.com/RdasJlFHtB
— Ballon d’Or (@ballondor) January 15, 2025
X पर 4k में फोटो कैसे शेयर करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको X पर एक्सेसिबिलिटी, डिस्प्ले और लैंग्वेज ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर, यूजर्स को डेटा यूसेज ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इतना करने के बाद यूजर्स को High-Quality वाली फोटो अपलोड सेटिंग को बदलना होगा ताकि फोटो को हाईएस्ट क्वालिटी में अपलोड और डाउनलोड किया जा सके।
ये भी पढ़ें : Sim Card खरीदने के नियमों में बदलाव; PMO ने जारी की नई एडवाइजरी