Wednesday, October 4, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Summer Vacation Destinations: दिल्ली से 300-1000 किमी की दूरी पर हैं ये शानदार डेस्टिनेशन, गर्मी में होगा सर्दी का एहसास

Summer Vacation Destinations: गर्मी की छुट्टियां आते ही हर घर में घूमने की प्लानिंग शुरू हो जाती है। ऐसे में लोग ठंडी जगहों पर ही जाना पसंद करते हैं।

Summer Vacation Destinations: गर्मी की छुट्टियां आते ही हर घर में घूमने की प्लानिंग शुरू हो जाती है। ऐसे में लोग ठंडी जगहों पर ही जाना पसंद करते हैं। तो आपके लिए आज पांच ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जहां आप अपनी छुट्टी प्लान कर सकते हैं। तो अपना बैग पैक करिए और चलिए एक बेहतरीन सफर पर…।

लद्दाख (Ladakh)

Summer Vacations Destinations near delhi, Ladakh, Kashmir, Manali, Shimla, Mount Abu
लद्दाख
  • लद्दाख भारत में गर्मी की छुट्टियों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। वैसे तो यहां ज्यादातर बाइकर्स ही जाना पसंद करते हैं, क्योंकि लद्दाख की जमीन पथरीली, पहाड़ी, नीली झीलों का स्थान है। यहां जाकर आप पन्ना पैंगोंग त्सो झील के पास अपार शांति का अनुभव कर सकते हैं। लद्दाख में यात्रा के दौरान आप नुब्रा घाटी के रेत के टीलों पर ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं। दिल्ली से लद्दाख की दूरी 1023 किमी है।

कश्मीर (Kashmir)

Summer Vacations Destinations near delhi, Ladakh, Kashmir, Manali, Shimla, Mount Abu
कश्मीर
  • कश्मीर का भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है। यहां हर वो एक नजारा देखने को मिलता है, जो हमारे ख्वाबों में आता है। यहां झीलें, हाउसबोट, पहाड़ियां और बगीचे देखते ही बनते हैं। डल झील के नीले पानी में क्रूज, गुलमर्ग में गोंडोला की सवारी कर सकते हैं। पहलगाम में कई ऐसे स्थान हैं, जहां बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग होती है। दिल्ली से कश्मीर की दूरी 684 किमी है।

मनाली (Manali)

Summer Vacations Destinations near delhi, Ladakh, Kashmir, Manali, Shimla, Mount Abu
मनाली
  • हिमाचल प्रदेश के सबसे ज्यादा खास स्थानों में से एक है मनाली। मनाली को हनीमून डेस्टिनेशन भी कहा जाता है। यहां सोलांग घाटी में एडवेंचर स्पोर्ट्स भी बड़े स्तर पर होते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग, जोरबिंग, क्वाड बाइकिंग और बहुत कुछ है, जो आपको रोमांच दिलाएगा। इसके अलावा यहां से आप बर्फीली वादियां देखने के लिए रोहतांग दर्रा भी जा सकते हैं। यहां एक पक्षी अभयारण्य भी है, जहां खूबसूरत प्रवासी पक्षियों रहते हैं। दिल्ली से मनाली की दूरी 518 किमी है।

शिमला (Shimla)

Summer Vacations Destinations near delhi, Ladakh, Kashmir, Manali, Shimla, Mount Abu
शिमला
  • हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला देश का बेहतरीन डेस्टिनेशंस में से एक है। यहां का मॉल रोड पर्यटकों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है। शिमला से जाखू हिल एक छोटी और सुंदर ड्राइव है। यहां हनुमान मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। एक अन्य प्रमुख मील का पत्थर वाइसरीगल लॉज है, जिसे ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था। दिल्ली से शिमला की दूरी 348 किमी है।

माउंट आबू (Mount Abu)

Summer Vacations Destinations near delhi, Ladakh, Kashmir, Manali, Shimla, Mount Abu
माउंट आबू
  • किले और महलों का प्रदेश राजस्थान आम तौर पर रेत और रेगिस्तान के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां एक ऐसा भी स्थान है जो झीलों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां आप आराम के पलों को बिता सकते हैं। झीलों में नावों की सवारी का आनंद ले सकते हैं। बताया जाता है कि यहां एक खास बिंदु से दिखने वाला सूर्यास्त सबसे खूबसूरत होता है। यहां विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा मंदिर भी है। दिल्ली से माउंट आबू की दूरी 818 किमी है। (एएनआई)

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -