TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Video: ‘राम’ भजन पर झूमते और तबला बजाते दिखे Spider Man, देखकर लोग बोले- Batman भी आएगा

Ram Mandir Pran Pratishta: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चों के पसंदीदा स्पाइडरमैन 'राम' के भजन पर तबला बजाते दिख रहे हैं, इस वीडियो को कुछ देर में लाखों बार देखा जा चुका है।

'राम' भजन पर Spider Man ने बजाया तबला
Ram Mandir Pran Pratishta: इन दिनों उत्तर प्रदेश का अयोध्या जिला दुल्हन की तरह सजा हुआ है। राम नगरी में चारों तरफ जश्न की धूम मची हुई है। ऐसे में जैसे-जैसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे भक्तों की बेचैनी बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम का एक अलग ही स्तर देखने को मिल रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ट्रेंड हो रहा है। इस वीडियो में बच्चों के पसंदीदा स्पाइडरमैन 'राम' के भजन पर तबला बजाते दिख रहे हैं।

'राम' भजन पर झूमे स्पाइडरमैन 

इस वायरल वीडियो में आप इस स्पाइडरमैन को 'राम' के भजन पर झूमते हुए तबला बजाते देख सकते हैं। वीडियो में स्पाइडरमैन के पीछे एक भगवान राम की एक तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसमें वो भाई लक्ष्मण, पत्नी सीता और भक्त हनुमान के साथ हैं। वीडियो में जो 'राम' भजन सुनने को मिल रहा है वो भी बहुत अच्छा है। एक बार को आप भी यह वीडियो देखने के बाद 'राम' नाम में लीन हो जाएगें। वैसे इस वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ घंटों में इस वीडियो को 3 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है। यह भी पढ़ें: क्या RBI ने जारी किया है रामलला के नाम पर 500 का नोट? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

लोगों ने कहा- स्पाइडर मैन की घर वापसी

इस वीडियो को desi mojito नाम के एक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि 'स्पाइडर मैन की घर वापसी'। वहीं इस वीडियो पोस्ट पर लोग भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि खबर मिली है कि इसको एक मकड़ी ने 1992 में काटा था, जो ढहाये गए बाबरी मस्जिद में रहता था। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि फाइनली स्पाइडर घर वापस आ गया। वहीं एक यूजर ने लिखा कि बेटमैन भी आएगा।


Topics: