---विज्ञापन---

World Cup 2023 : टीम इंडिया की हार पर क्या बोलीं एक्ट्रेस रेखा? जीत पर किया था कपड़े उतारने का वादा

South Actress Rekha Boj : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद टीम को जीत के साथ कपड़े उतारने का ऑफर देने वाली साउथ इंडिया एक्ट्रोस रेखा बोज ने अब रिएक्शन दिया है कि दिल टूट गया।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 20, 2023 00:18
Share :

World Cup 2023 : अहमदााबाद में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की हार के बाद देश के 141 करोड़ दिल टूटे हैं, इन्हीं में से एक नाम रेखा बोज का भी है। यह वही एक्ट्रेस है, जिसने दो दिन पहले ही प्रॉमिस किया था कि अगर टीम इंडिया जीती तो वह बीच पर अपने कपड़े उतार देगी। तेलुगु अभिनेत्री रेखा भोज ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta के पेज पर लिखा है, दिल टूट गया…फिर भी मेरा भारत महान है। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया’। इस पोस्ट को रेखा भोज ने ‘जयहिंद’ नाम से शेयर किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भारत की हार के बाद भावुक हुए Kohli और Siraj, ‘आंख में दिखे आंसू’

बता दें कि 15 नवंबर को तेलुगु अभिनेत्री रेखा बोज ने कहा था, ‘अगर भारत क्रिकेट विश्व कप जीतता है तो मैं विशाखापत्तनम में समुद्र तट पर बिना कपड़ों के दौड़ूंगी’। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के हैंडलर पर जैसे ही रेखा बोज ने यह ऐलान किया, हर तरफ उनकी आलोचना होने लग गई थी। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यह एक्ट्रेस का ध्यान खींचने की कोशिश है। इस आलोचना के बाद अभिनेत्री स्पष्टीकरण के साथ आगे आईं और कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के प्रति अपना प्यार और प्रशंसा दिखाने की कोशिश की है। दूसरी ओर इस पोस्ट के बाद तेलुगु एक्ट्रेस का जमकर मजाक भी बना। कई लोगों ने टिकट बुक करवाने की बात लिखी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हम आज और हमेशा आपके साथ… PM Modi ने हार के बाद बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, ट्रैविस हेड का लिया नाम

बावजूद इसके हर किसी को भारत की जीत की आस थी। हर तरफ पूजा-पाठ भी हो रहे थे, वहीं शुभकामनाओं का दौर जारी था। इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार गई। इस हार के बाद हर कोई टीम को कोसने और सांत्वना देने में लगा हुआ है। टीम के आगे जीत की शर्त रख अनोखा ऑफर देने वाली एक्ट्रेस रेखा बोज ने भी अपने ही अंदाज में टिप्पणी की है। इस टिप्पणी पर गौर करें तो रेखा भी टूटे हुए दिल वालों की फेहरिस्त में हैं।

और पढ़ें: टीम इंडिया की हार के बाद आया कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन, अपने फ्यूचर को लेकर दिया जवाब

पहली बार नहीं आया था ऐसा खतरनाक ऑफर

उधर, उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि ऐसे ऐलान अक्सर होते रहते हैं। आपको बता दें कि पूनम पांडेय ने 2011 में प्रॉमिस किया था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीता तो वह न्यूड (बिना कपड़ों के) फोटो शूट करवाएंगी। अब उन्हीं की तर्ज पर तेलुगु एक्ट्रेस रेखा बोज ने खुला ऑफर दिया था। इतना ही नहीं, हाल ही में एक एक्ट्रेस मॉडल ने मोहम्मद शमी को शादी का प्रोपोजल दिया था। वहीं एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने वर्ल्ड कप के बीच बांग्लादेश टीम से प्रॉमिस किया था कि अगर उन्होंने भारत को हराया तो वह किसी बांग्ला ब्वॉय के साथ फिश डिनर करने जाएंगी। ऐसे ऑफर कोई नई बात नहीं हैं।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 20, 2023 12:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें