Noida Meerut Viral Poster Mystery: यूपी में इन दिनों एक पोस्टर लोगों के साथ-साथ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है। नोएडा से लेकर मेरठ तक दीवारों, बिजली के खंभों और ब्रिज की दीवारों पर साॅरी बुबू के साथ-साथ कई इमोजी वाले रहस्यमयी पोस्टर दिखाई दिए हैं। पोस्टर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये पोस्टर कौन लगा रहा है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा गरम है।
पोस्टरों की संख्या को लेकर नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया है। थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने पोस्टरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पोस्टर लगाने वाले की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025 Flight Ticket हुए सस्ते, Indigo और Akasa ने 50% तक घटाए दाम
पोस्टर को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी इंटरेस्टिंग कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग इसे किसी प्रेमी की माफी का तरीका बता रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे मार्केटिंग स्टंट बता रहे हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया कि इसके पीछे किसका हाथ है? चंपारण वाला नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'आजकल के आशिकों को क्या ही कहा जाए। किसी की बाबू गुस्सा हो गई है तो उसने यूपी के नोएडा से लेकर मेरठ की दीवारों पर साॅरी बुबू के पोस्टर लगा दिए हैं। अब जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो कुछ लोग बोल रहे हैं कि प्यार का मामला है'।
ये भी पढ़ेंःMaha Kumbh में संगम नोज पर भीड़ क्यों? जहां मची भगदड़ में कुचले जाने से मारे गए 30 लोग