---विज्ञापन---

Shocking Video: कराची की सड़कों पर शेरनी का हमला, पाक के पूर्व क्रिकेटर भड़के; कही ये बात

Shocking Video: यह कोई आम बात नहीं कि एक जंगली जानवर सड़कों पर निकल आए। यह चिंताजनक बात तो है ही और इंसानों के लिए भारी खतरा भी पैदा करता है। ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान के कराची से सामने आया है, जहां एक शेरनी घूमती हुई नजर आ रही है। वीडियो में एक शेरनी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 4, 2023 17:55
Share :
lioness attack in karachi

Shocking Video: यह कोई आम बात नहीं कि एक जंगली जानवर सड़कों पर निकल आए। यह चिंताजनक बात तो है ही और इंसानों के लिए भारी खतरा भी पैदा करता है। ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान के कराची से सामने आया है, जहां एक शेरनी घूमती हुई नजर आ रही है। वीडियो में एक शेरनी को कराची की एक आवासीय सोसायटी में घूमते और लोगों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यहां तक कि पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी शहर की सड़कों पर घूम रहे और लोगों पर हमला करने वाले शेरनी के बच्चे का एक वीडियो शेयर करते हुए चिंता जताई।

अकरम ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया, ‘कराची की सड़कों पर लोगों पर हमला करने वाले शेर के बारे में कोई कैसे बात नहीं कर रहा है?’

वीडियो में शेरनी को एक आवासीय सोसायटी के अंदर घूमते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शेरनी दूसरी तरफ से आ रहे एक आदमी पर हमला कर देती है। गनीमत रही कि आदमी खुद को बड़ी बिल्ली से बचाने में कामयाब हो जाता है। फिर शेरनी आगे थोड़ी आगे राइड साइड में चली गई जिस पर बैरिकेडिंग की गई थी।

पालतू थी शेरनी

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह पालतू शेरनी थी और चिकित्सा उपचार के लिए लोडर वाहन में ले जाते समय वह अपने पिंजरे से बाहर निकल गई थी। इंटरनेट पर साझा किए जाने के बाद से इस क्लिप को 538k से अधिक बार देखा जा चुका है और 4,730 से अधिक लाइक्स मिले हैं।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Sep 04, 2023 05:55 PM
संबंधित खबरें