TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Shocking Video: आग से खेलना पड़ा भारी, शख्स के मुंह से निकली आग की लपेट

इंटरनेट पर कभी-कभी ऐसी वीडियो देखने को मिलती है, जिसे देख डर जाते हैं हम और समझ में नहीं आता की आखिर ये हुआ क्या। हाल ही में एक ऐसी वीड्यो सामने आई है जिसे देख आप कांप जाएंगे। वीडियो ने लोगों को खौफ में ला दिया है। आप अगर सर्कस गए हों ते आपने […]

इंटरनेट पर कभी-कभी ऐसी वीडियो देखने को मिलती है, जिसे देख डर जाते हैं हम और समझ में नहीं आता की आखिर ये हुआ क्या। हाल ही में एक ऐसी वीड्यो सामने आई है जिसे देख आप कांप जाएंगे। वीडियो ने लोगों को खौफ में ला दिया है। आप अगर सर्कस गए हों ते आपने देखा होगा कि जादूगर अपने मुंह में पेट्रोल भरकर उससे आग की भयंकर लपटें उठाता है।
इस वायरल वीडियो में भी आप कुछ ऐसा ही देखेंगे कि एक शख्स अपने हाथ में लकड़ी को पकड़े हुए  होता है। लकड़ी काफी तेज जल रही होती है।  इसके बाद शख्स उस लौ पर अपने मुंह से पेट्रोल फेंकता है। यही गलती उस पर भारी पड़ जाती है। आप इस वीडियो में देख सकते है कि जैसे ही वह लौ पर पेट्रोल फेंकता है, आग सीधा उसके चेहरे को जलाने लगती है। शख्स खेल-खेल में अपने चेहरे पर ही आग लगा बैठता है। उसके बाद शख्स अपनी हाथ से आग बुझाने की कोशिश करने लग जाता है।
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8">
इस वीडियो को The Darwin Awards के नाम से  ट्विटर पर शेयर किया गया है।  15 सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों के होश उड़ाकर रख दिए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---