TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Shadi ka video: शादी में लड़का बन गया जॉन सीना, लड़की को कर दिया चित, वीडियो वायरल

Viral Video: शादी को यादगार बनाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं? ऐसे ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादी का मंच सजा हुआ है। मंच पर दूल्हा-दुल्हन के लिए कुर्सियां सजी हैं। लेकिन इससे पहले की वह आते एक लड़का युवती को गोदी […]

शादी के मंडप में होने लगी रेसिलंग
Viral Video: शादी को यादगार बनाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं? ऐसे ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादी का मंच सजा हुआ है। मंच पर दूल्हा-दुल्हन के लिए कुर्सियां सजी हैं। लेकिन इससे पहले की वह आते एक लड़का युवती को गोदी में उठाकर गद्दे पर जा लेटा और ऐसा करने लगा….

अचानक WWE की धून बजने लगी 

वीडियो में एक युवक भागता हुआ आता है। उसके सामने एक लड़की साड़ी पहने खड़ी है। बैकग्राउंड में WWE का बैकग्राउंड म्यूजिक और कमेंट्री चल रही है। लड़का तेजी से भागता आता है और सामने खड़ी लड़की को रेसलिंग स्टाइल में एक हाथ से गोदी में लेकर जमीन पर दे मारता है। जैसे उसे कुश्ती में चित करना चाहता हो। यह तो शुक्र मनाइए की जमीन पर पहले से गद्दा बिछा रखा था।

 33m व्यू हो चुके हैं वीडियो पर

इस वीडियो ने इंरटनेट पर तहलका मचा रखा है। नेटिजन्स इसे हाथों हाथ ले रहे हैं। अब तक इस वीडियो पर 33m व्यू हो चुके हैं। इतना ही नहीं यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर 750k लाइक भी आ चुके हैं। कमेंट में लोग WWE स्टार अंडरटेकर और जॉन सीना को याद कर रहे हैं। वह अकसर अपनी रेसिलंग में इसी स्टाइल में सामने वाले को चित करते थे। लोग जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर हैं। लोग कमेंट में अपने बचपन में ऐसा करने की बातें शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग युवक के इस पागलपन पर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---