TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Shadi ka video: वरमाला पर दुल्हन ने की ऐसी हरकत जमीन से 20 फुट ऊपर पंखे पर लटक गया दूल्हा, देखें वीडियो 

Shadi ka video: इन दिनों शादी समारोह को यादगार बनाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं। अकसर शादी समारोह में से वरमाला, फेरे, दुल्हन के स्टेज तक पहुंचने आदि के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक शादी समारोह में वरमाला का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। […]

varmala video
Shadi ka video: इन दिनों शादी समारोह को यादगार बनाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं। अकसर शादी समारोह में से वरमाला, फेरे, दुल्हन के स्टेज तक पहुंचने आदि के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक शादी समारोह में वरमाला का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वरमाला डालते हुए दूल्हे को क्यों पंखे से लटकना पड़ गया आप खुद ही देख लीजिए।

दूल्हा-दुल्हन को नाते-रिश्तेदारों ने कंधों पर उठा लिया 

Viral video में शादी समारोह होता दिखाई पड़ रहा है। समारोह में वरमाला का सटेज सजा है। दूल्हा-दुल्हन की वरमाला सेरेमनी हो रही है। दोनों को नाते-रिश्तेदारों ने अपने कंधों पर उठा रहा है। दुल्हन वरमाला डालने की पहल करती है। दूल्हा बचने की कोशिश करता है।

कई प्रयास के बाद दुल्हन ने डाली दूल्हे के गले में माला

दुल्हन कभी वरमाला तो कभी अपने दूल्हे को पकड़ी है। एक-दो प्रयास के बाद किसी तरह वह आखिरकार माला दूल्हे को पहना देती है। माला डालने के लिए जैसे ही वह ऊपर उठती है उसके पैर ठगमगाते हैं किसी तरह वह दूल्हे को पकड़ गिरने से बचती है। इस सब के बीच दूल्हा भी गिरने से बचने के लिए फॉल सीलिंग और पंखे को पकड़कर लटक जाता है।

2.1m व्यू हो चुके हैं, नेटिजन्स वीडियो को बार-बार देख रहे

इस instagram trending reels पर अब तक कुल करीब 39.6k लाइक आ चुके हैं। वहीं, इस वीडियो पर तकरीबन 2.1m व्यू हो चुके हैं। नेटिजन्स वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। यूजर्स वीडियो को काफी लाइक कर रहे हैं। वीडियो को शेयर किया जा रहा है। दूल्हा-दुल्हन शादी की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। समारोह में मौजूद सभी नाते-रिश्तेदार बेहद खुश नजर आ रहे हैं। लोग इस मूव्मेंट को दिल से एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.