---विज्ञापन---

Viral Video: सपना चौधरी स्टेज पर उतरी तो बच्चों से लेकर बुजुर्गों पर भी छाई जवानी, होने लगी नोटों की बारिश

Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। उनका शो जिस शहर में हो, वहां आसपास से भी लोग पहुंच जाते हैं। हरियाणवी डांस की इंडस्ट्री में चार चांद लगाने वाली सपना आज के दौर का एक बड़ा स्टार है। हालांकि, आज जो उनके हजारों-लाखों फैन्स हैं, वे सिर्फ और सिर्फ उनकी डांस […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 8, 2023 13:58
Share :
sapna choudhary dance

Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। उनका शो जिस शहर में हो, वहां आसपास से भी लोग पहुंच जाते हैं। हरियाणवी डांस की इंडस्ट्री में चार चांद लगाने वाली सपना आज के दौर का एक बड़ा स्टार है। हालांकि, आज जो उनके हजारों-लाखों फैन्स हैं, वे सिर्फ और सिर्फ उनकी डांस करने की अदा के कारण बने हैं। उनके डांस को देख आज कई और लड़कियां हैं, जो स्टेज शो करती हैं। लेकिन सपना जैसा डांस करना मुश्किल है। सपना के आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हो जाते हैं। अब ऐसे ही एक वीडियो ने धमाल मचा रखा है। इसमें सपना उछल-उछलकर ठुमके लगा रही हैं।

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना ने अपने डांस की शुरुआत ही ठुमके लगाकर की है। सपना को चारों ओर से लोगों ने घेरा हुआ है। देखने में मिल जाएगा कि किस कदर वहां मौजूद युवा सपना की एक छलक पाने को बेकरार हो रहे हैं। वहीं, बुजुर्गों तक में भी जवानी छा गई है और वे भी बीच भीड़ में जमकर डांस कर रहे हैं। सपना चौधरी ‘Teri Ankho Ka Ye Kajal’ पर डांस कर रही हैं और उन्होंने धमाल मचा रखा है। उनपर नोटों की बारिश हो रही है।

---विज्ञापन---

सपना ने जैसे ही दिल पर लगाया हाथ…

सपना चौधरी के इस वीडियो पर 107 M से भी अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब सपना ने दिल पर हाथ लगाया तो एक लड़का स्टेज पर आ गया और नोट उड़ाने लगा, जिसे वहां सुरक्षाकर्मियों ने पीछे कर दिया। ऐसे ही पूरी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सब सपना के पास जाने को पागल हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

सपना ने अपनी अदाओं से आग लगा रखी है। वीडियो को Trimurti Cassettes द्वारा शेयर किया गया है। इसपर Sonotek वीडियो का टैग भी है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सपना का ये डांस देखकर ना जाने कितने लोगों के दिल में आग लग चुकी होगी।’ वहीं, यूजर्स ने सपना के आगे डांस कर रहे ब्लैक कपड़ों में लड़के की भी तारीफ की।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 08, 2023 01:58 PM
संबंधित खबरें