---विज्ञापन---

‘झिंगुर सा सचिन है’… Sapna Choudhary ने बना डाला गाना, सीमा हैदर का क्या होगा हाल! देखें- Video

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी आज के दौर का एक बड़ा नाम है। उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है, बल्कि हरियाणवी डांस उन्हीं से जाना जाता है। हालांकि, इन दिनों एक मुद्दा और भी बड़ी चर्चा में है और वो है सचिन और सीमा हैदर का इश्क। सचिन और सीमा के कई वीडियो वायरल […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 29, 2023 17:01
Share :
sapna choudhary, Sachin Seema Haider

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी आज के दौर का एक बड़ा नाम है। उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है, बल्कि हरियाणवी डांस उन्हीं से जाना जाता है। हालांकि, इन दिनों एक मुद्दा और भी बड़ी चर्चा में है और वो है सचिन और सीमा हैदर का इश्क। सचिन और सीमा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस बीच सपना चौधरी ने भी सचिन को लेकर एक वीडियो बनाया है। सीमा अपने प्यार सचिन की खातिर पाकिस्तान से भारत भाग आई है, लेकिन इसको लेकर अभी जांच चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ यह कपल भारत में छा गया है। हर तरफ इन्हें लेकर चर्चा है।

सीमा को लेकर देखा जाए तो खुद सचिन के पड़ोसी ही उसपर सवाल खड़े कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें सचिन की एक पड़ोस में ही रहने वाली औरत ने उसका मजाक बनाया था कि झिंगुर जैसा तो सचिन है…अब इसकी ही आवाज को एडिट करके सपना चौधरी ने भी धमाकेदार वीडियो बना दिया है।

---विज्ञापन---

सपना ने वीडियो पर दिया ये कैप्शन

सपना के डांस कार्यक्रम को देखने के लिए जिस तरह भीड़ पागल रहती है, वैसे ही सपना के हर एक पोस्ट को लोग बहुत लाइक करते हैं। अब जो सपना ने सचिन पर वीडियो बनाया है, उसे अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इसमें सपना ने कैप्शन दिया है, ‘जिंगुर’। साथ ही नीचे हैशटैग में उन्होंने Comedy भी लिखा। ऐसे में जहां सचिन की हर कोई मजाक बना रहा है, उसमें सपना भी कुछ पीछे नहीं रहीं और सचिन को लेकर वीडियो बनाकर लपेट दिया।

बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर बहुत भीड़ देखी जाती हैं। वैसा ही इस वीडियो में भी देखा गया।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jul 29, 2023 04:44 PM
संबंधित खबरें