---विज्ञापन---

Sachin-Seema Haider Video: क्या ये ही है पाकिस्तान से आई सीमा की शादी का असल वीडियो? वरमाला हो रही वायरल

Sachin-Seema Haider Video: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते में भारत में आई सीमा हैदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ताजा अपडेट तो यह है कि वे कुछ घंटे से गायब हैं। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि सचिन जिसके प्यार में सीमा सीमा-पार से भारत आई, दोनों को सरकारी एजेंसियों […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 28, 2024 00:11
Share :
seema sachin viral video

Sachin-Seema Haider Video: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते में भारत में आई सीमा हैदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ताजा अपडेट तो यह है कि वे कुछ घंटे से गायब हैं। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि सचिन जिसके प्यार में सीमा सीमा-पार से भारत आई, दोनों को सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच के लिए ले जाया गया है। सीमा जबसे भारत आई है, तभी से उसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं, हर दिन के साथ उसके लेकर काफी खुलासे भी हो रहे हैं। अब ऐसे में एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह सीमा और सचिन की शादी का असल वीडियो है।

इंस्टाग्राम पर सीमा और सचिन के नाम से काफी अकाउंट बना लिए गए हैं। अक्सर लोग अपने पेज को वायरल करने के लिए ऐसे फेक नाम से अकांउट बना लेते हैं। हालांकि, उन्हीं अकाउंट पर सीमा के तमाम फोटो और वीडियो आ गए हैं। अब इसी में एक इन दोनों की शादी का वीडियो में डाला गया है। इसमें सीमा साड़ी में तो सचिन सूट में दिख रहा है।

---विज्ञापन---

शरमा गईं सीमा हैदर

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान होने वाली वरवाला का रिवाज़ निभाया जा रहा है। वीडियो के पीछे एडिट करके कोई गाना लगाया गया है। साथ ही आपको देखने को मिलेगा कि एक दोनों एक दूसरे को वरमाला पहना देते हैं तो फिर अंत में सीमा शरमा जाती हैं। जब से सीमा भारत आई है, तब से दोनों में प्यार देखने को मिल रहा है, लेकिन फिलहाल यह मामला जांच की श्रेणी में है। वहीं, वायरल वीडियो की पुष्टी भी न्यूज24 नहीं करता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर seema_haider__नामक अकाउंट से डाला दया है। बता दें कि दोनों को Pubg खेलने के दौरान प्यार हुआ था।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 29, 2023 07:06 PM
संबंधित खबरें