---विज्ञापन---

‘आप बहुत सेक्सी हो’, इंडियन लड़कियों से ऊब चुका हूं मेरी दोस्त बन जाओ, दिल्ली में घूम रही विदेशी टूरिस्ट से बोला शख्स

Russian YouTuber Harassed While Vlogging in Delhi: दिल्ली में लाइव व्लॉगिंग कर रही एक यूट्यूबर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 20, 2023 16:50
Share :
'आप बहुत सेक्सी हो', इंडियन लड़कियों से ऊब चुका हूं मेरी दोस्त बन जाओ, दिल्ली में घूम रही विदेशी टूरिस्ट से बोला शख्स

Russian YouTuber Harassed While Vlogging in Delhi: हमारे भारत की ऐसी संस्कृति है कि विदेश से आने वाले लोगों को अतिथि की तरह माना जाता है। लेकिन यहां पर कुछ ऐसे लोग भी जो भारत की संस्कृति को धूमिल करने में लगे हैं। दरअसल, दिल्ली में लाइव व्लॉगिंग कर रही एक यूट्यूबर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। दिल्ली की ‘सरोजिनी नगर मार्केट’ में रशियन यूट्यूबर घूम रही थी। यहां पर एक शख्स जबरदस्ती उससे दोस्ती करने का दबाव डालता है कि मेरी दोस्त बना जाओ, मैं इंडियन लड़कियों से ऊब चुका हूं। आप बहुत सेक्सी हो। शख्स की इस तरह की बातों से लड़की असहज महसूस करती है और उससे दोस्ती करने से मना कर देती है। युवक की इस हरकत के लिए यूजर्स ने उसकी जमकर आलोचना की।

दिल्ली में घूम रही विदेशी टूरिस्ट से शख्स ने की छेड़छाड़

यूट्यूबर ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टग्राम पेज पर पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि रशियन लड़की सरोजिनी नगर मार्केट में लाइव व्लॉग बना रही है। इसी दौरान एक शख्स आकर उससे कहता है कि मैं आपका चैनल काफी देखता हूं। इस पर लड़की धन्यवाद करती है और आगे बढ़ जाती है। लेकिन वो शख्स लड़की का पीछा नहीं छोड़ता है। इतने में वो कहता है कि क्या आप मेरी दोस्त बनोगी, लड़की ने कहा कि मैं आपको नहीं जानती हूं और मना कर देती है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Koko (@koko_kvv)

इंडियन लड़कियों से ऊब चुका हूं मेरी दोस्त बन जाओ

इसके बाद आप आगे वीडियो में सुन सकते हैं कि शख्स कहता है कि मेरा सपना है कि रशियन लड़की को दोस्त बनाऊं क्योंकि अब मैं इंडियन लड़कियों से ऊब चुका हूं। इसके आगे वह कहता है कि आप बहुत सेक्सी हो। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स लड़की पर लगातार दबाव डालता है कि मेरी दोस्त बन जाओ।

वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट कर शख्स को खूब खरी खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा कि इसलिए मुझे खुद को इंडियन कहने में शर्म आती है। वहीं दूसरे शख्स ने कमेंट किया कि मैं सब की तरफ से माफी मांगता हूं। सब एक जैसे नहीं होते हैं। इस तरह के लोग दुनिया के हर कोने में हैं। इसके साथ ही तीसरे यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया ने इनका माइंडसेट बदल दिया है।

ये भी पढ़िए: Watch Video: हो जाता जानलेवा हादसा, जिम में उठा रहा था शख्स हैवी वेट, अचानक बिगड़ा बैलेंस और जमीन पर गिरा धड़ाम

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 20, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें