TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

RamMandirPranPratishta: यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहे ये राम भजन, करोड़ों में हैं व्यूज

Viral RAM Bhajan : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है, ऐसे में हम आपके सामने कुछ अच्छी और खूब सुने जाने वाले भजनों की लिस्ट लेकर आए हैं।

राम मंदिर
22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चारों तरफ भगवान राम के भजन सुनने को मिल रहे हैं। आज हम आपको 5 ऐसे राम भजन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुनने से आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। ये सभी भजन Youtube पर मौजूद है। रवीन्द्र जैन द्वारा गाया गया 'मंगल भवन अमंगल हारी' रविंद्र जैन की आवाज में भजन सुनना कई लोगों को बेहद पसंद है । Youtube पर 'मंगल भवन अमंगल हारी' भजन मौजूद हैं, जिसे रविंद्र जैन, सतीश देहरा, रचना, दीपमाला द्वारा गाया गया है। इस भजन को 1 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। 'हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की' वैसे तो यह गाना रामायण धारावाहिक का ही हिस्सा है लेकिन इस भजन को लोग सुनना बेहद पसंद करते हैं। इस भजन को रवींद्र जैन लिखा था जबकि कविता कृष्णमूर्ति, हेमलता और रवींद्र जैन ने गाया था। इस भजन को 23 करोड़ लोगों ने सुना है। हे राम हे राम - श्री राम धुन जगजीत सिंह की आवाज में गाना सुनना किसे पसंद नहीं है। अगर उनकी आवाज में भजन सुनने को मिले तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। 'हे राम, हे राम' नाम का भजन Youtube पर मौजूद है। इस भजन 3.5 मिलियन से अधिक लोग सुन चुके हैं। लता मंगेशकर द्वारा गाया गया 'श्री राम रमा रमणम्' स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में 'श्री राम रमा रमणम्' भजन कई साल पहले रिकॉर्ड किया गया था। इस भजन को प्रसार भारती आर्काइव यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। 'श्री राम चंद्र कृपालु भजमन' इस भजन को टी सीरीज द्वारा शेयर किया गया है, इसे अनुराधा पौड़वाल ने गाया है। यह काफी प्रसिद्द भजन है, जिसे 21 मिलियन से अधिक बार देखा और सुना जा चुका है। कुछ अन्य भजन  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.