Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

रामलला की खूबसूरत तस्वीर वायरल, सुंदर कांड के शब्दों से बनाई पश्चिम बंगाल की श्वेता ने

Ramlala Unique Painting Viral: स्वेता प्रशाद ने बताया कि उन्हें भगवान श्रीराम की यह पेंटिंग बनाने में एक महीने का समय लगा है।

रामलला की पेंटिंग वायरल
Ramlala Unique Painting Viral, (अमर देव पासवान) आसनसोल: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को 6 दिन बीत चुके हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बीते हुए आज 6 दिन हो गए हैं लेकिन आज भी देश के कोने-कोने में लोगों की अखोनी रामभक्ति देखने को मिल रही हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक लड़की की अनोखी रामभक्ति देखने को मिली। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 54 की रहने वाली स्वेता प्रशाद (21) ने रामलल्ला की एक अद्भुत पेंटिंग बनाई है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में हैं। इस पेंटिंग के लिए स्वेता प्रशाद की काफी तारीफ की जा रही है।

सुंदर कांड के शब्दों से बनाई 'रामलला' की तस्वीर

स्वेता प्रशाद द्वारा बनाई गई रामलला की यह तस्वीर के आप भी कायल हो जाएंगे। स्वेता प्रशाद ने बताया कि उसे रामलला की यह पेंटिंग बनाने में महज एक महीने का समय लगा। इस पेंटिंग की सबसे खास बात यह है कि इसे सुंदर कांड के शब्दों का प्रयोग कर बनाया गया है। पेंटिंग में भगवान श्री राम, माता सीता और पवन पुत्र हनुमान की अद्भुत तस्वीर देखने को मिलती है। स्वेता ने बताया कि जबसे उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में सुना था, तब से उन्हें रामलला की एक ऐसी तस्वीर बनाने की इच्छा थी। स्वेता ने कहा कि यह पेंटिंग बनाना उनके सपने को करने जैसा है। इसके साथ ही स्वेता ने अपनी पेंटिंग को श्रीराम मंदिर में लगाने की इच्छा जाहिर की है। यह भी पढ़ें: Viral Video: डॉक्टर ऐसे हों तो इंजेक्शन का डर खत्म हो जाए, लोग बोले- पद्मश्री मिलना चाहिए इन्हें तो

श्रीराम मंदिर में लगे तस्वीर

वहीं, स्वेता के माता-पिता ने बताया कि वह अक्सर उनसे पूछती हैं कि उसकी पेंटिंग अयोध्या के श्रीराम मंदिर में कब लगेगी, कौन लगवाएगा? स्वेता के पिता बिजय प्रशाद एक शिक्षक हैं। शिक्षक होने के नाते वह पूरी कोशिश करते हैं कि उनको कोई ऐसा शख्स मिल जाए, जिसके माध्यम से वह अपनी बेटी के द्वारा बनाई गई इस अद्भुत पेंटिंग को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में लगवा सके।


Topics:

---विज्ञापन---