---विज्ञापन---

रक्षाबंधन पर बोली बहन ‘ऑल मेन आर रेपिस्ट’, भाई ने लिया ऐसा फैसला कि सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

Rakshabandhan viral News: आपने ये तो सुना होगा कि सबके विचार एक जैसे नहीं होते हैं, चाहें वो एक ही परिवार के लोग क्यों ना हो सबके विचार अलग होते हैं। ऐसी ही विचारों की लड़ाई दो भाई बहनों के बीच रक्षाबंधन के समय पर छिड़ गई। जब बहन का पोस्ट करना भाई को नागवार गुजरा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 19, 2024 18:09
Share :
Rakshabandhan viral News

Rakshabandhan viral News: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सभी बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखियां बांध रही हैं तो भाई अपनी बहनों को गिफ्ट दे रहे हैं। रक्षाबंधन के मौके पर एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें एक भाई ने अपनी बहन की सोशल मीडिया पोस्ट देखकर उसको दिए जाने वाला गिफ्ट कैंसिल कर दिया। लड़की ने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी इस पोस्ट की वजह से उसका भाई राखी के दिन ही उससे नाराज हो जाएगा। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद से लोगों ने इसपर इसपर जमकर प्रतिक्रिया दी है।

इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक मुद्दा लड़की ने उठाया जिसमें वो लड़कियों को सपोर्ट करती नजर आ रही है तो दूसरी तरफ इसी मुद्दे में भाई बहन में से कौन सही की बहस शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

क्या है पोस्ट का मामला

देशभर में कोलकाता रेप मर्डर का मामला काफी सुर्खियों में है, जिसके लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी लड़कियों के साथ हो रहे इस तरह के मामलों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। इसी दौरान एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। ये पोस्ट करने वाली एक लड़की थी। उसने लिखा कि हर आदमी रेपिस्ट होता है (All Men Are Repists)। फिर क्या था जैसे ही उस लड़की के भाई की नजर उस पोस्ट पर पड़ी वो इतना गुस्सा हो गया कि उसने बहन के लिए मंगाया हुआ रक्षाबंधन का गिफ्ट कैंसिल कर दिया।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Sunnobc | Bhagirajsinh Zala (@sunnobc)


ये भी पढ़ें… Raksha Bandhan Story: किसने बांधी थी पहली राखी और क्यों? जानें कैसे हुई रक्षा बंधन त्योहार की शुरुआत

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस पोस्ट पर दोनों पक्षों के लिए यूजर्स बोल रहे हैं। इसको देखकर लगता है कि इस एक पोस्ट के बाद से अलग ही डिबेट शुरू हो गई है जिसमें भाई और बहन दोनों के लिए लोग खड़े हो गए हैं। कोई बहन की साइड से बोल रहा है तो कोई भाई को सही बता रहा है। इसमें एक यूजर ने लिखा सही किया भाई ने, अगर सभी आदमी रेपिस्ट हैं तो फिर वो लड़की एक रेपिस्ट का दिया गिफ्ट कैसे ले सकती है। एक ने लिखा कि कूल बनने के चक्कर में अपना ही त्योहार खराब कर लिया।

कई लोग इन दिनों महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। अब इस लड़की ने इसी दौरान पोस्ट किया। बहन की पोस्ट और भाई की नाराजगी ने दोनों के ही रक्षाबंधन जैसे त्योहार को खराब कर लिया।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 19, 2024 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें