TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

हवा में उड़ते हुए शोरूम में जा घुसी कार, यात्री बाहर निकलकर बोले, ‘चाय पिला दो…’

Rajasthan Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें एक कार को हवा में पलटते हुए देखा जा सकता है। इस भयंकर हादसे में गनीमत ये रही कि किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन कार सवार सभी चाय लवर निकले, जानिए क्या है पूरी कहानी।

Rajasthan Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो राजस्थान के नागौर का बताया जा रहा है। जिसमें तेज रफ्तार कार अचानक से पलटती हुई एक शोरूम में घुसती हुई दिख रही है। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, सभी यात्री सुरक्षित कार से बाहर निकल आए। इसके साथ ही दिलचस्प बात यह है कि हादसे के तुरंत बाद सभी लोग शोरूम में अंदर गए और बोले हमें चाय पिला दो।

तेज रफ्तार में थी कार

जो वीडियो सामने आया है वह शोरूम के सीसीटीवी से लिया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि शोरूम के आसपास एकदम सन्नाटा पसरा है लेकिन तभी एक हवा में उड़ती हुई कार आती है और शोरूम की दीवार पर चढ़ जाती है। जानकारी के मुताबिक, कार लगभग 8 बार पलटी, जिसमें करीब पांच लोग सवार थे। कार पलटते हुए शोरूम के पास उल्टी स्थिति में जाकर रुकी। जिसकी वजह से शोरूम का कुछ हिस्सा भी टूट गया। ये भी पढ़ें: मूर्खता है ये! उल्टा बैठकर स्कूटी चलाते शख्स का वीडियो वायरल, भड़क उठे लोग

कार सवार बोले चाय पिला दो

इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह काफी भयंकर हादसा था। इस दौरान कार से आग की लपटें भी उठती दिखाई दे रही हैं। लेकिन खास बात यह रही कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। अधिकारियों का कहना है कि कार ड्राइवर पलटी कार से ही बाहर निकला, इसके बाद बाकी के लोग भी बाहर निकल आए। इस हादसे से जब सब लोग स्तब्ध थे तभी कहानी में नया मोड़ आया। सभी कार सवार शोरूम के अंदर आए और चाय की डिमांड करते हुए बोले कि हमें चाय पिला दो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार एजेंसी के एक कर्मचारी ने कह कि किसी को कोई चोट नहीं आई, यहां तक की एक खरोंच भी नहीं थी। वह अंदर आए और चाय मांगी, जैसे कुछ हुआ ही न हो। अधिकारियों ने जानकारी दी कि कार सवार नागौर से बीकानेर जा रहे थे। तेज रफ्तार होने की वजह से कार का बैलेंस नहीं बन पाया, जिसकी वजह से वह पलट गई। ये भी पढ़ें: पंकज उधास का अजीब फैन! दो साल तक सुनता रहा एक ही गाना, पड़ोसी तक हो गए थे परेशान  


Topics:

---विज्ञापन---