Professor dance viral video: सेमेस्टर के लास्ट डे पर आपने लोगो में टेंशन का माहौल तो जरूर देखा होगा. लेकिन एक ऐसी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें अमेरिका के फेमस स्कूल के एक प्रोफेसर ने पेपर के आखिरी दिन क्लास के दौरान बॉलीवुड गाने (‘बतमीज दिल’) पर शानदार डांस किया. जिसे देख क्लास का माहौल एकदम बदल गया. हमेशा यह सुना है कि अगर बॉलीवुड गाने बजे तो पैर अपने आप ही थिरकने लगते हैं, लेकिन वीडियो में जैसे देखा तो यह लाइन भी सही साबित हो गई.
क्लासरूम को बनाया डांस शो
जहां बच्चों और प्रोफेसर के बीच सेमेस्टर को लेकर टेंशन भरा माहौल होता है, वहीं दूसरी तरफ यह वीडियो देखकर समझ आ रहा है कि लोगो के बीच टेंशन नहीं मजे मस्ती का माहौल है. प्रोफेसर सेमेस्टर के आखिरी दिन क्लास को एक नए अंदाज में अलविदा कहते नजर आ रहे हैं. स्वेटर और जींस में मास्टर साहब अपने डांस से सभी का दिल जीत लेते हैं. सर का डांस देख बच्चों के बीच खुशी का माहौल छा गया. जैसे ही प्रोफेसर थिरकना शुरू करते हैं वैसे ही छात्र मोबाइल निकालकर वीडियो को रिकॉर्ड करते नजर आते हैं.
---विज्ञापन---
आपको बता दें सर के डांस स्टेप्स और कॉन्फिडेंस देख यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि काश उनके कॉलेज में भी ऐसा प्रोफेसर होता. वहीं कुछ ने मजाक में कहा कि प्रोफेसर को पढ़ाने के साथ-साथ डांस भी सिखाना चाहिए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी