---विज्ञापन---

आखिर पादरी ने खुद क्यों काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट? डॉक्टर भी हैरान

Pastor Cut Private Part: एक पादरी द्वारा अपना ही प्राइवेट पार्ट काट लेने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जानिए क्या है वजह

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 4, 2024 14:19
Share :
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Source : Pexels)

Pastor Cut Private Part: एक पादरी द्वारा अपना ही प्राइवेट पार्ट काट लेने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पादरी के कमरे में जब लोग पहुंचे तो वहां का नजारा देख रोंगटे खड़े हो गए। खून से लथपथ पादरी बेहोश हालत में जमीन पर पड़े थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां वह करीब 10 दिन तक कोमा में रहे। आगे पढ़िए आखिर पादरी ने ऐसा क्यों किया?

मामला चेक गणराज्य का है, जहां पादरी ने चाकू से अपना लिंग काट लिया। एक बैठक में जब पादरी नहीं पहुंचे तो लोगों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसके बाद जब स्थानीय लोग उनके घर पहुंचे, दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए लोगों ने जब अंदर का नजारा देखा तो सन्न रह गए। पादरी बेहोश हालत में पड़े थे, कमरे में खून फैला हुआ था और उनका लिंग कटा हुआ था।

---विज्ञापन---

पादरी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि दस दिन तक पादरी कोमा में रहे। डॉक्टरों ने कहा कि जब तक वह होश में नहीं आते तब तक कुछ भी बता पाना संभव नहीं है कि आखिर हुआ क्या था। जानकारी के अनुसार, पादरी TBE (Tick-Borne Encephalitis) से पीड़ित थे, जिसे टीबीई भी कहा जाता है, इसके कारण मस्तिष्क में सूजन होती है।

पादरी के साथ ऐसा क्या हुआ?

इस बीमारी से पीड़ित इंसान के व्यक्तित्व और मानसिक स्थित पर असर पड़ता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीमारी के कारण उनकी मानसिक स्थिति खराब हुई होगी और उन्होंने अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया होगा। चेक गणराज्य में TBE के सबसे अधिक मरीज मिलते हैं, जहां हर साल 500 से 1000 मामले सामने आते हैं।

---विज्ञापन---

जानकारी के लिए बता दें कि TBE बीमारी की सबसे बड़ी वजह ‘किलनी’ नाम का एक कीड़ा होता है। इस कीड़े (किलनी) की संख्या बढ़ने से इससे होने वाली बीमारी बढ़ती जा रही है , अमेरिका में भी इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। चेक गणराज्य में पादरी के साथ हुई इस घटना के बाद अब TBE बीमारी पर भी चर्चा शुरू हो गई है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 04, 2024 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें