Premanand Maharaj : शादी के बाद पति और पत्नी के रिश्तों में कई कारणों से खटास आती है। इसमें एक कारण विवाह से पहले के संबंध भी माने जाते हैं। शादी के बाद पति से पुराने संबंधों का जिक्र करना चाहिए? यह ऐसा सवाल है, जिससे कई लोग परेशान होते हैं और कंफ्यूज रहते हैं। वृंदावन के प्रेमानंद महाराज ने इस पर अपनी राय दी है।
प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा गया कि क्या पुराने संबंधों को लेकर पति से बात करनी चाहिए या नहीं? इसकी जानकारी देने पर सब कुछ नष्ट हो गया। प्रेमानंद महाराज का कहना है कि कोशिश करनी चाहिए कि ना बताएं क्योंकि इससे पति के प्यार में कमी आ सकती है। ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह की गलती ना बताएं और आगे से ऐसी गलती ना हो, इसका ख्याल रखना चाहिए।
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर कोई पहले मित्र रहा हो और गलत कदम उठ गए, इसके बाद आपकी शादी किसी और से हो गई तो उसे भूल जाओ और मान लो कि यह पिछले जन्म की बात थी। अब गलती मत करना, वरना परिवार बिखर जाएगा। अगर आपने ईमानदारी से बता दिया तो पति के मन में आपके लिए अच्छे विचार नहीं रहेंगे।
क्या शादी के बाद पति को पुराने गलत संबंधों के बारे में बताना चाहिए? pic.twitter.com/C8omLapj8C
---विज्ञापन---— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) February 28, 2025
उन्होंने कहा कि महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो हो गया, सो हो गया लेकिन आगे ऐसी गलती ना होने पाए। अगर कहीं पति ने मैसेज या कुछ देख लिया तो बहुत नुकसान हो जाएगा। यही बात पुरुष को भी ध्यान रखनी चाहिए। अगर उससे कोई गलती हुई है तो उसे छुपा ले और विवाद होने के बाद सिर्फ पत्नी के लिए भाव रखे।
यह भी पढ़ें : माता-पिता की सेवा करने से नाराज होती है पत्नी, पति को प्रेमानंद महाराज ने दी ये सलाह
कौन हैं प्रेमानंद महाराज?
प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं। वे राधारानी के परम भक्त और प्रसिद्ध संत हैं। उनकी सलाह लेने और उनकी बातें सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं। प्रेमानंद महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ। बचपन में उनका नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे हुआ करता था। प्रेमानंद महाराज ने संन्यास ले लिया और अब वह मथुरा के पास वृंदावन में रह रहे हैं।