TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

रेस्टोरेंट में खाना खाने आए शख्स से क्यों लिपट गई प्रेग्नेंट वेट्रेस? ऐसा क्या किया-VIDEO में देखें

Waitress Hug The Customer, Know Why : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला वेटर को एक कस्टमर के गले लगते देखा जा सकता है। पता चला है कि यह एक लाख की टिप का कमाल है।

किसी भी गरीब व्यक्ति के लिए सबसे कड़वा सच उसकी गरीबी है। यह आदमी से न तो उसकी उम्र पूछती है और न ही उसके इर्द-गिर्द के हालात, बल्कि दो जून की रोटी के लिए कड़ी मेहनत करवाती है। कभी-कभी गरीबी इंसान को इस हद तक मजबूर कर देती है कि दूसरों को भी उस पर तरस आता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद निश्चित रूप से आपका दिल बोलेगा-भई वाह! कस्टमर हो तो ऐसा(

दे दी एक लाख की टिप

अब वैसे तो आपको हर जगह पढ़े-लिखे लोग मिल जाएंगे, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग मिलेंगे] जिनमें इंसानियत अभी भी जिंदा है। यह एक महत्वपूर्ण गुण है जो हर किसी में नहीं पाया जाता है। यही वजह है कि जब भी हम इंटरनेट पर इन लोगों से जुड़े वीडियो देखते हैं तो चौंक जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें एक ग्राहक ने महिला वेट्रेस को एक लाख रुपए की टिप दे दी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'ऐसे दिल वाले बहुत कम लोग होते हैं', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे में उन्हें आराम करना चाहिए और काम नहीं करना चाहिए'। यह भी पढ़ें: ‘बस चले तो इंसान को भूनकर खा जाएं टर्की’; PETA ने आर्टवर्क से दिया दुनिया को बड़ा मैसेज वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गर्भवती महिला वेट्रेस ग्राहकों को खाना परोस रही है। इसी बीच एक ग्राहक ने उनसे बात की। इसके बाद वह अपने पास से नोटों का बंडल निकालकर वेट्रेस को दे देता है। पहले तो महिला ने इसे लेने से इनकार कर दिया, लेकिन फिर भी ग्राहक उसे वो रकम दे ही देता है। यह देखकर वह काफी इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद वह ग्राहक को गले लगा लेती है। यह भी पढ़ें : बीवी से ज्यादा खूबसूरत है पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली की इंडियन साली, देखें तस्वीरें वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गर्भवती महिला वेट्रेस ग्राहकों को खाना परोस रही है। इसी बीच एक ग्राहक ने उनसे बात की। इसके बाद वह अपने पास से नोटों का बंडल निकालकर वेट्रेस को दे देता है। पहले तो महिला ने इसे लेने से इनकार कर दिया, लेकिन फिर भी ग्राहक उसे वो रकम दे ही देता है। यह देखकर वह काफी इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद वह ग्राहक को गले लगा लेती है।


Topics:

---विज्ञापन---