---विज्ञापन---

Maha Kumbh 2025: ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी, टॉयलेट में खड़ा होकर किया सफर; महिला ने सुनाई आपबीती

Prayagraj MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आ रहीं ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी दिख रही है। एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर की है। महिला को ट्रेन के टॉयलेट में खड़े होकर सफर करना पड़ा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 6, 2025 20:47
Share :
Prayagraj Maha Kumbh 2025
फोटो-इंस्टाग्राम

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रोजाना लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण सुरक्षा संबंधी सवाल उठ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक महिला ने अपना वीडियो जारी किया है, जिसमें दावा किया है कि उसने अपनी सहेलियों के साथ ट्रेन के टॉयलेट में खड़ी होकर सफर पूरा किया। वीडियो में महिला ने खुद को ट्रेन के शौचालय के ऊपर फिल्माया है। उसकी दोनों सहेलियां बगल में खड़ी दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें:’15 करोड़ ऑफर किए, 7 विधायकों को किया फोन…’, नतीजों से पहले संजय सिंह ने BJP पर लगाए बड़े आरोप

---विज्ञापन---

वीडियो में युवती कह रही है कि दोस्तों, हम ट्रेन के टॉयलेट हैं और कुंभ मेले में जा रहे हैं। इसके बाद महिला खुद को कमोड पर दिखाती है। महिला दावा करती है कि बाहर काफी भीड़ है, जिससे बचने के लिए वे लोग टॉयलेट में घुस गए हैं। मजबूरी में वे लोग यात्रा कर रहे हैं। इस बीच कोई शख्स बाहर से दरवाजा खटखटाता है तो युवती अपनी सहेली को इसे न खोलने के लिए कहती है। वह बाहर खड़े लोगों का मज़ाक भी उड़ाती है।

यूजर्स कर रहे तीखे कमेंट

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। तीनों महिलाओं को शौचालय का दुरुपयोग करने पर यूजर्स तीखे रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि क्या आपके अंदर नागरिक भावना नहीं है? क्या भारत इसी तरीके से विकसित होता जा रहा है? महिला ने लगभग सभी टिप्पणियों पर रिएक्ट किया है।

यह भी पढ़ें:Delhi Elections: दिल्ली में अगर BJP को जीत मिली तो राष्ट्रीय राजनीति में होंगे ये 5 बदलाव

वीडियो फिल्माने वाली महिला दावा करती है कि उसने टिकट नहीं लिया था। TTE से बचने के लिए दरवाजा नहीं खोला। यूजर्स ने इसका कारण भी पूछा है। महिला कहती है कि उसके पास कोई ऑप्शन नहीं था। कई यूजर्स ने वीडियो को भारतीय रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने प्रयागराज जाने के बाद अपना संगम में पवित्र स्नान करते हुए भी वीडियो शेयर किया है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 06, 2025 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें