---विज्ञापन---

क्या आप भी पीते हैं ये बेहद पॉपुलर ड्रिंक? मच्छरों को दे रहे हैं स्पेशल न्योता; एक्सपेरिमेंट में मिला सबूत

Popular Drink that Attract Mosquitoes : क्या आपको पता है कि किस इंसान को मच्छर अधिक काटते हैं। इसको लेकर एक रिसर्च हुई और रिजल्ट बेहद चौंकाने वाला सामने आया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 22, 2024 11:35
Share :
Popular Drink that Attract Mosquitoes

Popular Drink that Attract Mosquitoes : मच्छरों के काटने से कई गंभीर बीमारियां होती हैं। इनसे बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि मच्छर किस इंसान की तरफ अधिक आकर्षित होते हैं? इसको लेकर एक शोध हुआ और जो रिजल्ट सामने आए, वो चौंकाने वाले थे। अगर आप बियर पीते हैं तो आपके लिए ये खबर महत्वपूर्ण है।

नेशनल जियोग्राफिक द्वारा बताया गया कि पश्चिम अफ्रीका के बर्किन फासो में एक शोध किया गया। इस शोध का मकसद यह जानना था कि मच्छर किस इंसान को अधिक काटते हैं। इसकी जांच के लिए दो टेंट तैयार किए गए और उन्हें सील कर दिया गया। एक टेंट में बियर और पानी पिलाने के बाद दो लोगों को बंद कर दिया और दूसरा टेंट खाली था। दोनों टेंट से एक पाइप के जरिए अंदर की हवा मच्छरों तक पहुंचाई गई। इसके बाद हैरान करने वाला नतीजा सामने आया।

---विज्ञापन---

जिस टेंट में बियर पीने वाले लोग मौजूद थे, मच्छर उनकी तरह अधिक आकर्षित हुए। मच्छर उस तरफ उड़ने लगे, जहां बियर पीने वाले शख्स मौजूद थे। इससे स्पष्ट हो गया कि मच्छरों को बियर की गंध अधिक आकर्षित करती है। हालांकि यह भी बताया गया कि इस प्रयोग में शामिल किसी भी शख्स को मच्छर ने नहीं काटा क्योंकि इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई थी।


रिसर्च में सामने आया है कि बियर पीने वाले शख्स के पास मच्छरों के पहुंचने का अनुपात 65 प्रतिशत तक बढ़ गया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मच्छर बियर पीने वालों की तरफ अधिक आकर्षित क्यों होते हैं लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि ये रिजल्ट एकदम साफ है कि बियर पीने वालों की तरफ ये अधिक जाते हैं। बताया गया कि मच्छरों से बचना है तो बियर पीना कम या बंद करें।

यह भी पढ़ें : तिरुपति बालाजी में क्यों निकलवाते हैं बाल? मंदिर से जुड़े फैक्ट्स सुन चकरा जाएगा दिमाग

इस रिसर्च से स्पष्ट हुआ है कि मच्छरों को सबसे अधिक कोई चीज आकर्षित करती है तो वह है बियर। बियर या शराब पीने से इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता है, ऐसे में खतरनाक मच्छरों के काटने से आप जल्द बीमार हो सकते हैं। लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 22, 2024 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें