Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

थेले में 56 हजार के सिक्के लेकर स्कूटी लेने पहुंचा शख्स, शोरुम मालिक से मिला यह जवाब

रुद्रपुर: बचपन से हमारी पैसों को गुल्लक में जोड़ने की आदत होती है। खासकर पर्स में मौजूद अतिरिक्त सिक्के हम अपनी गुल्लक में डाल देते हैं। रुद्रपुर के एक युवक की गुल्लक में एक सौ, एक हजार नहीं कुल 5600 सिक्के एकत्रित हो गए। 56 हजार रूपए के सिक्के लेकर स्कूटी लेने पहुंचा शख्स---विज्ञापन--- ◆ थेले […]

रुदपुर सिक्कों के साथ युवक
रुद्रपुर: बचपन से हमारी पैसों को गुल्लक में जोड़ने की आदत होती है। खासकर पर्स में मौजूद अतिरिक्त सिक्के हम अपनी गुल्लक में डाल देते हैं। रुद्रपुर के एक युवक की गुल्लक में एक सौ, एक हजार नहीं कुल 5600 सिक्के एकत्रित हो गए। पिछले कई सालों में एकत्रित हुए यह सभी सिक्के 10 के थे। युवक को भी इससे खरीददारी करने का मन किया। बस फिर क्या था 56 हजार के सिक्के वह एक थैले में लेकर पहुंच गया स्कूटी के शोरुम। पहले तो स्कूटी मालिक ने इसे मजाक समझा। लेकिन जब युवक ने उसके सामने टेबल पर सिक्के निकालकर रख दिए तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कई देर सोच विचार कर और बातचीत के बाद वह सिक्के के बदले स्कूटी देने के लिए तैयार हो गया। इतने सिक्के एक साथ देखकर शोरुम में लोगों का तांता लग गया। आसपास के लोग उसे देखने के लिए पहुंचे। युवक के मुताबिक यह सिक्के उसने कई सालों में एकत्रित किए हैं। इन्हें जोड़ने में उनकी मां और पत्नी ने भी उनकी मदद की है। फिलहाल यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।    


Topics:

---विज्ञापन---