Egg first or Chicken know scientific answer: बरसों पुरानी पहले का सही जवाब वैज्ञानिकों की रिसर्च में सामने आ गया है. अंडे के छिलके में मिले प्रोटीन OC-17 से वैज्ञानिक इस पहेली के सही जवाब तक पहुंचे. यह रिसर्च ब्रिटेन की शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने की. उनके सही जवाब के आगे शेफील्ड यूनिवर्सिटी के डॉ. कोलिन फ्रीमैन की पुरानी थ्योरी को पलटकर रख दिया. वैज्ञानिकों ने पुष्टि करते हुए बताया कि अंडे से पहले मुर्गी आई, क्योंकि अंडे के छिलके में मिला प्रोटीन OC-17 केवल मुर्गी के अंडाशय से बनती है, बिना मुर्गी के अंडे का छिलका बन ही नहीं सकता, इसलिए स्पष्ट है कि पहले मुर्गी आई न किया अंडा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की जहरीली हवा में सुरक्षित रहने का तरीका, अमेरिकी महिला का वायरल हुआ वीडियो
---विज्ञापन---
OC-17 प्रोटीन से कैसे सुलझी गुत्थी?
अंडे और मुर्गी में से पहले कौन की गुत्थी को समझने से पहले जान लेना आवश्यक है कि क्या है OC-17 प्रोटीन जो अंडे के छिलके में मिलता है. दरअसल, ओवोक्लीडिन-17 प्रोटीन (OC-17) खास तरह का प्रोटीन है जो अंडे के छिलके को मजबूत बनाता है. कैल्शियम को तेजी से क्रिस्टल में बदलते का काम करने वाला OC-17 प्रोटीन मुर्गी के अंडाशय में बनता था. सुपरकंप्यूटर की मदद से की रिसर्च में वैज्ञानिकों ने खोजा कि अंडे को मजबूत करने में OC-17 प्रोटीन को करीब 25 घंटे का वक्त लगता है. इसी रिसर्च साबित करती है कि अंडे से पहले मुर्गी आई.
---विज्ञापन---
डॉ. कोलिन फ्रीमैन की थ्योरी कैसे पलटी
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार शेफील्ड यूनिवर्सिटी के डॉ. कोलिन फ्रीमैन ने संदेह जताया था कि मुर्गी से पहले अंडा आया होगा. वहीं अंडे का जिक्र तो पहले भी होता रहा है. पुरानी थ्योरी पर गौर करें तो डायनासोर के अंडे की काफी बात सुनी है, मुर्गी तो काफी बाद में विकसित हुई, एक समय पर दो मुर्गियों जैसे पक्षियों के जेनेटिक म्यूटेशन से संभवत: पहला अंडा आया. उस अंडे से पहली मुर्गी निकली. अब अंडे की स्पष्ट थ्योरी यही है कि सामान्य की बात करें तो पहले अंडा आया और खास मुर्गी के अंडे की बात करें तो पहले मुर्गी आई.
यह भी पढ़ें: न डीए बढ़ेगा और न रिटायरमेंट बैनेफिट मिलेंगे, 8वें वेतन आयोग को लेकर अफवाहें कितनी सच? जानें फैक्ट चेक