---विज्ञापन---

गजब! एक महिला सिर्फ अपने बाल धोकर ही बन गई करोड़पति; खरीदा आलीशान घर

OMG News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला ट्रेंड कर रही है, जिसने सिर्फ अपने बाल धोकर ही कर्ज से मुक्ति पा ली और फिर करोड़ों का घर भी खरीद लिया।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 12, 2023 10:52
Share :

अपनों से कनेक्ट रहने के लिए बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने समाज में बदलाव लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कुछ ही पल में कहीं की बात कहीं भी पहुंच जाती है। इतना ही नहीं, बहुत से लोगों को इससे जीविका कमाने का भी खासा मौका मिला है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला ट्रेंड कर रही है, जो सिर्फ अपने बाल धोकर ही करोड़पति बन गई। उसने एक शानदार घर भी खरीद लिया। जानकर अगर थोड़ी-बहुत हैरानी हो रही हो तो आइए इस हैरानी को दूर कर दे रहे हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Zia 🥰 (@curlyzia.xo)

---विज्ञापन---

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर स्कॉटलैंड की महिला जिया ओ’शॉघनेसी के बहुत सारे फॉलोअर्स हैं और बड़े गजब की बात है कि वह सिर्फ बाल धोने के वीडियो बनाकर ही मोटी कमाई (हर वीडियो पर औसतन 4 लाख रुपए) कर रही है। उस वीडियो को करीब साढ़े 3 करोड़ लोगों ने देखा। नतीजा यह हुआ कि इसके बाद नौकरी छोड़कर जिया फुल टाइम कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम करने लग गई।

यह भी पढ़ें: हेयरी आर्मपिट भी बना सकते हैं करोड़पति; हर महीने 8 लाख कमा रही एक महिला है सबूत

बताया जा रहा है कि जिया पर कभी 8 लाख रुपए का कर्ज था, लेकिन उस वीडियो के बाद इतनी कमाई हो गई कि जिया ने न सिर्फ कर्ज चुकता कर दिया, बल्कि सिर्फ 29 साल की उम्र में लगभग 1.8 करोड़ रुपए का आलिशान घर भी खरीद लिया। दो बच्चों की मां जिया इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। वह बताती हैं कि उन्हें एक वीडियो बनाने में एक घंटे के करीब का वक्त लग जाता है, लेकिन कमाई भी औसतन 4 लाख रुपए हो जाती है। अब वह दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं।

यह भी पढ़ें: कहानी एक औरत की, जो 16 साल की उम्र में बनी करोड़पति; 36 की होते-होते हो गई पाई-पाई की मोहताज

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 12, 2023 10:52 AM
संबंधित खबरें