TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Tandoori Onion Salad Recipe: प्याज की ग्रेवी ही नहीं, इस बार बनाकर खाएं स्पाइसी तंदूरी प्याज सलाद, जानें रेसिपी

नई दिल्ली: प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसको ज्यादातर लोग घरों में मसाले या सलाद के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसको किसी भी डिश का मसाला या ग्रेवी बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। ये खाने में स्वाद बढ़ाने का भी काम करती है। लेकिन क्या कभी आपने प्याज की मदद से बने […]

नई दिल्ली: प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसको ज्यादातर लोग घरों में मसाले या सलाद के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसको किसी भी डिश का मसाला या ग्रेवी बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। ये खाने में स्वाद बढ़ाने का भी काम करती है। लेकिन क्या कभी आपने प्याज की मदद से बने तंदूरी प्याज सलाद का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए तंदूरी प्याज सलाद बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत चटपटी और मजेदार लगती है। इसको आप स्नैक या खाने के साथ केवल 10 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं तंदूरी प्याज सलाद बनाने की रेसिपी- तंदूरी प्याज सलाद बनाने की सामग्री- -6 साबुत प्याज साबुत प्याज -3 बड़े चम्मच सरसों का तेल -½ छोटा चम्मच लहसुन -1 बड़ा चम्मच काला नमक -स्वाद के लिए नमक -1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर -बड़ा चम्मच चाट मसाला -3 बड़े चम्मच नींबू का रस -1 कप हरा प्याज (कटा हुआ)   और पढ़िएVirat Kohli: ‘लोगों से भरे कमरे में भी अकेला महसूस करता हूं’ जानें ऐसा क्यों बोले विराट कोहली?   तंदूरी प्याज सलाद बनाने की रेसिपी- इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले प्याज को छीलकर दो टुकड़ों में काट लें। फिर आप गैस पर तवा रखकर गर्म करें। इसके बाद आप इस तवे पर प्याज के टुकड़ों को रखें और सेंक लें। फिर आप एक बाउल में सरसों का कच्चा तेल डालें। इसके बाद आप इसमें लहसुन, लाल मिर्च और काला नमक आदि मसाले डालें। फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद आप प्याज को छीलें और काटकर अलग-अलग कर लें। फिर आप प्याज के बाउल में सरसों का ये तैयार मिक्चर डालें। अब आपकी टेस्टी तंदूरी प्याज सलाद बनकर तैयार हो चुकी है। फिर आप इसको हरे प्याज से गार्निश करके सर्व करें।   और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---