Nostradamuss prediction for 2025: दुनिया में कई ऐसे भविष्यवक्ता हैं जिन्होंने तमाम तरह की भविष्यवाणी की है. इनमें सबसे ऊपर जिनका नाम आता है वो हैं नास्त्रेदमस का, उनके अलावा बाबा वेंगा की भी कई भविष्यवाणी सच साबित हुई है. नास्त्रेदमस ने दुनिया के कई देशों को लेकर भविष्यवाणी की थी, जिसमें भारत भी शामिल है. इसमें एक ऐसी भविष्यवाणी भी है जो काफी ज्यादा खौफनाक और डरावनी है.
भविष्यवाणी में कहा गया कि भारत पर उसके पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान एक साथ मिलकर हमला कर सकते हैं. जब भी पाकिस्तान या फिर चीन के साथ भारत का तनाव बढ़ता है तो इस भविष्यवाणी का जिक्र जरूर होता है…आइए जानते हैं कि आखिर ये बात कैसे सामने आई.
---विज्ञापन---
करीब 460 साल पहले ही नास्त्रेदमस ने दुनिया में होने वाली तमाम बड़ी घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस ने परमाणु हमला, 9/11 हमला, प्रिंसेस डायना से लेकर हिटलर और राजीव गांधी से जुड़ी कई भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस की ये सभी भविष्वाणियां बेहद सटीक साबित हुईं.
---विज्ञापन---
नास्त्रेदमस ने भारत को लेकर क्या की थी भविष्यवाणी?
नास्त्रेदमस ने भारत के शक्तिशाली देश बनने के संकेत भी दिए थे. इसके अलावा उनकी भविष्यवाणी में भारतीय राजनीति के दुनिया पर प्रभाव का भी जिक्र भी किया गया है. नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में ये बात भी कही थी कि भारत पर चीन और पाकिस्तान हमला कर सकता है. साथ ही चीन इस युद्ध की शुरुआत करेगा. नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणी तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर की गई थी. उन्होंने ये भी कहा था कि गंगा नदी के मुहाने पर एक बड़ी जंग होगी.
इसके अलावा नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में ये भी कहा गया कि 2025 के अंत से पहले एक और महामारी दस्तक देगी.
पृथ्वी से टकराएगा उल्का पिंड?
ब्रिटानिका के अनुसार, नास्त्रेदमस ने इंग्लैंड में एक संघर्ष की शुरुआत, एक उल्कापिंड के पृथ्वी से टकराने और एक जलीय नेता के सत्ता में आने का संकेत दिया था. हालांकि उन्होंने एक लंबे युद्ध के अंत की भी भविष्यवाणी की है.
पुरानी महामारी आएगी वापस?
नास्त्रेदमस ने आगे लिखा है कि एक समय ऐसा आएगा जब लंबे युद्ध के दौरान पूरी सेना थक जाएगी, जिससे सैनिकों के लिए पैसे भी नहीं बचेंगे. सोने या चांदी की जगह उनकेपास चमड़े के सिक्के, गैलिक पीतल और चांद का अर्धचंद्र होगा. ऐसा लग रहा है कि एक युद्ध के अंत के साथ ही एक और युद्ध शुरू हो जाएगा, यह एक और महामारी की शुरुआत होगी.
यह भी पढ़ें- Baba Vanga 2026 Predictions: साल 2026 में आएगी आर्थिक तंगी? डरा रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
ब्रह्मांड से आएगा आग का गोला?
नास्त्रेदमस ने आगे लिखा, हमारे आने वाले युद्ध के अलावा, नए साल की योजनाएं अभी न बनाने के और भी कई कारण हैं. नास्त्रेदमस के अनुसार, हम एक ऐसे क्षुद्रग्रह से टकराएंगे जो सभी के जीवन को खत्म कर देगा.