TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

दुल्हन छूने ही नहीं देती तो सुहागरात कैसे मनाऊं? पति की अजीब शिकायत सुन चौंक गई पुलिस

Bride Refuses To Have First Night Of Marriage And Groom Shocked: उत्तर प्रदेश के आगरा के पास से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जब पत्नी के साथ सुहागरात न मानाने के मलाल में दूल्हा पुलिस स्टेशन पहुंच गया। लड़की ने तबियत खराब का बहाना बनाकर 10 दिन निकाल दिए लेकिन लड़के को पास नहीं आने दिया।

Newly Married Girl Escaped With Lover In Front Of Husband
Newly Married Girl Escaped With Lover: हर लड़के का सपना होता है कि उसकी धूम-धाम से शादी हो और उसका ग्रहस्त जीवन खुशहाल हो जाए। ऐसा एक अटपटा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया जहां शादी तो हुई पर दूल्हा अपनी दुल्हन को छू भी न सका। दुल्हन ने तबियत खराब होने का बहाना बनाकर 10 दिन तक सुहागरात ही नहीं मनाने दी और उसके बाद अपने प्रेमी से साथ फरार हो गई। इससे परेशान दूल्हा पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचा।

शादी के बाद से व्यवहार नहीं था ठीक

आपको बता दें कि यह मामला फतेहाबाद इलाके के गांव के रहने वाले लड़के का है जिसकी शादी 22 अप्रैल को शमशाबाद की लड़की के साथ हुई थी। परेशान लड़के ने आरोप लगाया कि लड़की का व्यवहार शादी के बाद से ही ठीक नहीं था। तबियत खराब होने का बहाना बनाकर लड़की ने सुहागरात ही नहीं मनाने दी।

किसी और की बाइक पर सवार होकर फरार

शिकायत में लड़के ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। जब 1 मई को वह उसे लेने गया तो बाइक पर वापस आते समय रास्ते में पत्नी ने सिर दर्द होने की बात कही। उसके बाद उन्होंने दवा खरीदे। इसके बाद बाइक पर युवक आए और गाड़ी रोकने की बात कही। उसकी पत्नी बाइक से उत्तरी और उन लोगों के साथ चली गई। पति लगातार चिल्लाता रहा लेकिन लड़की एक भी नहीं सुनी। अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल, पति ने घटना की शिकायत शमशाबाद थाने में कर दी है। पुलिस द्वारा कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें: दूल्हे के सामने ‘सपना चौधरी’ बनी लड़की, मादक डांस देख मां सन्न, उठाया ये कदम


Topics:

---विज्ञापन---