TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

पार्टी में पहले इंग्लिश फिर प…, इंटरनेट पर वीडियो वायरल, देखें Video

Viral Video: New Year 2023 के स्वागत की तैयारी चल रही है। नए साल का स्वागत सब अपने तरीके से करते है। इसी बीच इंडियन पार्टी पर बनाया एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रात 9 से लेकर अगले दिन सुबह 3 बजे तक लोग कैसे पार्टी एन्जॉय करते हैं यह […]

new year eve 2022
Viral Video: New Year 2023 के स्वागत की तैयारी चल रही है। नए साल का स्वागत सब अपने तरीके से करते है। इसी बीच इंडियन पार्टी पर बनाया एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रात 9 से लेकर अगले दिन सुबह 3 बजे तक लोग कैसे पार्टी एन्जॉय करते हैं यह दिखाया गया है। आप भी देखिए यह वीडियो...

video देख लोग इसे खुद से रिलेट कर रहे हैं

इस Viral Video को देख लोग इसे खुद से रिलेट कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो पर 5.7 मिलियन व्यू आ चुके हैं। वीडियो में समय के साथ गाने की पूरी प्ले लिस्ट बताई गई है। वीडियो में एक युवक उस पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है। वीडियो में पार्टी रात 9 बजे शुरू होती है। इस समय लोग जुटने शुरू होते हैं। पहले इंग्लिश गाने पर झूमते हैं। फिर जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है 10 बजे तक पंजाबी गाने चलने लगते हैं। इसके बाद पंकज उदास की गजल और फिर आधी रात के बाद नागिन डांस होता है।

नेटिजन्स कर रहे एन्जॉय

इस इंस्टाग्राम रील को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। नेटिजन्स इंटरनेट पर दबाकर इसे देख व शेयर कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो पर 2.99k लाइक आ चुके हैं। इतना ही नहीं 2300 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है। कमेंट करने वाले वीडियो में दिखने वाले युवक को प्यार दे रहे हैं। कमेंट में लोग बता रहें हैं  कि वह भी पार्टी में गानों की इसी लिस्ट को फॉलो कर एन्जॉय करते हैं। जिस युवक ने यह वीडियो बनाई है वह कमरे में अकेला दिख रहा है। वह निकर और टीशर्ट में है।


Topics:

---विज्ञापन---