---विज्ञापन---

#NATIONALSUARMUNAWAR एक्स हैंडल पर टॉप में क्यों कर रहा ट्रेंड? खूब वायरल हो रहे मीम्स

X Top Tending Keyword: बिग बॉस 17 इन दिनों काफी चर्चा में है। वहीं इससे जुड़ा एक कीवर्ड X पर काफी ट्रेंड हो रहा, जिस पर मीम्स वायरल हो रहे हैं, देखिए।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 2, 2024 16:34
Share :
Munawar Faruqi, Elvish Yadav, Anurag Dobhal
Munawar Faruqi, Elvish Yadav, Anurag Dobhal

NATIONAL SUAR MUNAWAR Top Trend Memes Viral: सोशल नेटवर्किंग साइट X पर NATIONAL SUAR MUNAWAR टॉप ट्रेंड में है। इस कीवर्ड के साथ काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं। वहीं इस कीवर्ड का सीधा कनेक्शन बिग बॉस 17, मुनव्वर फारूकी, एल्विश यादव और अनुराग डोभाल से है। दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस से 6 प्रतिभागी नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें शुरू से टॉप ट्रेंड में चल रहे मुनव्वर फारूकी भी शामिल हैं। वहीं अनुराग डोभाल शो से बाहर हो गए हैं, जिससे उनकी ब्रो सेना, फैन्स और फॉलोअर्स बिग बॉस और मुनव्वर फारूकी से नाराज हैं और कहा जा रहा है कि मुनव्वर की वजह से ही अनुराग शो से बाहर आए, नहीं तो शो के विजेता अनुराग होते।

 

---विज्ञापन---

चर्चाओं के अनुसार, अंकिता को दिए जाएंगे वोट

अब चर्चा है कि मुनव्वर को हराने के लिए अभियान शुरू हो गया है। एल्विश के फॉलोअर्स और यूट्यूबर्स मुनव्वर के खिलाफ एक हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्विश और अनुराग के फैन्स मुनव्वर के खिलाफ जाकर वोटिंग का आंकड़ा बिगाड़ सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे मीम्स, जिनमे मुनव्वर फारूकी की पिटाई करते एल्विश यादव को दिखाया गया है। वहीं एल्विश और अनुराग की आर्मी अंकिता लोखंडे को वोट देंगे, ताकि मुनव्वर शो का विनर न बने। अगर वाकई ऐसा होता है तो बिग बॉस 17 को गेम पलट सकता है। क्योंकि बिग बॉस में इस समय अंकिता और मुनव्वर के बीच कांटे की टक्कर चल चल रही है और दोनों के शो जीतने के आसार हैं।

 

 

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 02, 2024 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें