Naag Nagin Love, Viral Video: नाग-नागिन को प्यार करते दिखना बेहद दुर्लभ संयोग होता है। यह दृश्य बेहद मनमोहक होता है। लोग नाग-नागिन को एक साथ देखना बेहद शुभ मानते हैं। सोशल मीडिया पर नाग-नागिन के लव की एक वीडियो वायरल हो रही है। आइए पहले आप वीडियो देखिए।
https://www.instagram.com/reel/CkLCne8AYwM/?utm_source=ig_web_copy_link
अचानक आ गया तीसरा नाग-फिर यह हुआ
इस Viral Video में नाग-नागिन प्रेम करते दिख रहे हैं। चंद सेकंड के इस वीडियो में अचानक एक तीसरे नाग की एंट्री हो जाती है। शायद यह तीसरा नाग नागिन का EX नाग है। फिर तीनों एक-दूसरे से लिपट जाते हैं। तीनों एक-दूसरे बल खाए मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
9252 लोग इस वीडियो को अब तक लाइक कर चुके
वीडियो में तीनों एक-दूसरे से लिपटे हुए दिख रहे हैं। नागिन हवा में ऊपर उठती है। यह दृश्य बेहद सुंदर दिखाई पड़ती है। अकसर लोग नाग-नागिन को एक साथ देखना चाहते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। 9252 लोग इस वीडियो को अब तक लाइक कर चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग इसे देख चुके हैं। लोग इसे शेयर कर रहे हैं। नाग