कर्नाटक की मैसूर सिल्क साड़ी एक बार फिर चर्चा में है. वजह है इसे खरीदने के लिए लोगों की जबरदस्त दीवानगी. हालात ऐसे हैं कि महिलाएं सुबह 4 बजे ही शोरूम के बाहर लाइन में खड़ी हो जाती हैं. ये नजारा किसी नए iPhone लॉन्च से कम नहीं लगता. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, मैसूर सिल्क साड़ी अपनी शुद्धता, शानदार डिजाइन और रॉयल लुक के लिए जानी जाती है. महिलाओं में इनका काफी क्रेज है.
2.5 लाख में बिक रही हैं साड़ियां
रिपोर्ट के मुताबिक, इन साड़ियों की कीमत 20-25 हजार रुपये से शुरू होकर 2.5 लाख रुपये तक जाती है. इतनी महंगी होने के बावजूद इनकी मांग लगातार बढ़ रही है. शोरूम में भीड़ को संभालने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है और एक व्यक्ति को सिर्फ एक साड़ी ही खरीदने की अनुमति दी जाती है. इसी कारण लोग देर रात या सुबह जल्दी आकर लाइन में लग जाते हैं, ताकि उन्हें मौका मिल सके.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा, टेक ऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद लैंडिंग; गिनीज बुक में दर्ज है रूट का नाम
---विज्ञापन---
मांग ज्यादा और सप्लाई सीमित है
ये साड़ियां कर्नाटक सिल्क इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (KSIC) द्वारा बनाई जाती हैं और इन्हें GI टैग भी मिला हुआ है, जो इनकी असली पहचान है. मैसूर सिल्क साड़ियों की मांग ज्यादा और सप्लाई सीमित है. इन्हें बनाने में काफी समय लगता है क्योंकि इसमें ट्रेंड कारीगर और शुद्ध रेशम का इस्तेमाल होता है. एक साड़ी तैयार होने में कई दिन लग जाते हैं. शादी और त्योहारों के सीजन में ये मांग और भी बढ़ जाती है.
साड़ियों के लिए IPhone जैसा क्रेज
सोशल मीडिया पर लोग इस दीवानगी की तुलना iPhone खरीदने की होड़ से कर रहे हैं. वहीं, कई लोग इसे भारतीय पारंपरिक पहनावे के प्रति बढ़ते सम्मान के रूप में देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि मैसूर सिल्क साड़ी सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि परंपरा और शान की पहचान है. यही वजह है कि महंगी होने के बावजूद इसकी मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: बर्थडे गिफ्ट हो तो ऐसा! गर्लफ्रेंड के 26वें बर्थडे पर लगाई 26KM की रेस, VIDEO देख तारीफ करने कूदे इंटरनेट यूजर्स