TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

New Murga dance: मार्केट में आया नया मुर्गा डांस…लड़के ने नोरा फतेही जैसा स्टेप दिखाकर शादी में मचा दी धूम

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर शादी समारोह में डीजे पर डांस करते लोगों के वीडियो वायरल होते हैं। लोग अपने अलग डांस स्टेप से चर्चा में आते हैं। ऐसे ही एक शादी समारोह में युवक ने मुर्गा स्टेप कर लोगों को चौंका दिया। वह इतने भर से ही नहीं रुका मुर्गा, फिर मोर और […]

murga dance
Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर शादी समारोह में डीजे पर डांस करते लोगों के वीडियो वायरल होते हैं। लोग अपने अलग डांस स्टेप से चर्चा में आते हैं। ऐसे ही एक शादी समारोह में युवक ने मुर्गा स्टेप कर लोगों को चौंका दिया। वह इतने भर से ही नहीं रुका मुर्गा, फिर मोर और आखिर में नोरा फतेही के कातिलाना स्टेप से शादी समारोह में युवक ने धूम मचा दी।

मुर्गे की बांग सुनाई पड़ी

वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में डीजे पर जो गाना बज रहा है उसमें भी मुर्गे की बांग सुनाई पड़ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक अन्य युवक भी पहले से डांस कर रहे युवक का साथ देने आता है। वह भी मुर्गा डांस करने का प्रयास करता है। डांस फ्लोर पर दोनों लड़कों की यह जुगलबंदी नेटिजन्स को काफी भर रही है।

नोरा फतेही का हुक स्टेप

इस वीडियो पर अब तक 240k से अधिक व्यू आ चुके हैं। 13000 से अधिक लोग इस इंस्टाग्राम रील को लाइक कर चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग इस रील पर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में लोग लड़के के डांस के दीवाने हो रहे हैं। वीडियो बार-बार देखा जा रहा है। खासकर युवक के नोरा फतेही के स्टेप को यूजर्स पसंद कर रहे हैं। दोनों युवक अपने हाथों को ढीला छोड़ बेहद अनोखे ढंग से देशी डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके आसपास कई लड़के खड़े होकर उनके डांस को एन्जॉय करते दिख रहे हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---