TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

‘Mummy Please Shaadi Kara Do’: देखें कैसे ये बच्चा अपनी मां को मना रहा है, रिजन भी बहुत मजेदार

Viral Video: शादी करने के लिए लड़कों और लड़कियों की न्यूनतम उम्र देशों के साथ अलग-अलग होती है। विवाह दो व्यक्तियों को एक करता है और लोग विभिन्न मुद्दों का सामना करते हुए और बाधाओं पर काबू पाते हुए एक साथ अपना जीवन व्यतीत करना शुरू करते हैं। हालांकि, विवाह का महत्व भी जगह व […]

Viral Video: शादी करने के लिए लड़कों और लड़कियों की न्यूनतम उम्र देशों के साथ अलग-अलग होती है। विवाह दो व्यक्तियों को एक करता है और लोग विभिन्न मुद्दों का सामना करते हुए और बाधाओं पर काबू पाते हुए एक साथ अपना जीवन व्यतीत करना शुरू करते हैं। हालांकि, विवाह का महत्व भी जगह व समाज के मद्देनजर अलग हो सकता है। शादी करने का हर व्यक्ति का अपना कारण होता है। लेकिन, यहां हम एक बच्चे का वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें वह शादी के फायदों के बारे में बता रहा है। यहां तक कि एक प्यारा सा लड़का भी अपनी मां से उसकी शादी कराने की गुहार लगाता नजर आ रहा है। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी मां को फोन कर शादी करने की गुजारिश कर रहा है।

बच्चे और मां की बातचीत

लड़का कहता है, 'मम्मी, प्लीज शादी करा दो। मां जवाब देती है, 'किस्की?' लड़का: 'कोई लड़की हो...' वह लड़का लगातार अपनी बात कहता रहता है। वो आगे कहता है, 'मैं सोचता हूं, मेरी मम्मी थक जाती है। तो, वो होगी तो सब बना देगी।' जब महिला पूछती है कि क्या वह अपने लिए या उसके लिए शादी करना चाहता है, तो बच्चा तुरंत जवाब देता है, 'ख़ुद के लिए' और कहता है, 'आप के पास नहीं हैं आपके पतिदेव! तो आप उनके साथ जियो ना, मेरे साथ क्यों जी रहे हो!' लड़का फिर बोलता है, 'पांडे जी, खाने में क्या बनाना है? ये वो मुझसे कहेगी। वो मेरे साथ गेम खेलेगी।' थोड़ी देर बाद बच्चा आगे कहता है, 'बच्चा भी पैदा होगा कोई।' खैर, chocolati_pie द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसको देख लोग बहुत हंस रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---