Viral Video : सोशल मीडिया पर रील डालकर फेमस होने की चाहत में लोग अपनी जान मुसीबत में डालने से नहीं कतराते। ट्रेन, बस या चलती गाड़ी से स्टंट करने के कारण कई लोग पुलिसिया कार्रवाई में भी फंस चुके हैं, लेकिन शायद लोग इससे सबक नहीं सीख रहे। अब एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें चलती ट्रेन से स्टंट कर रही एक लड़की को उसकी मां ने ही पीट दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ट्रेन के गेट पर खड़ी है और एक लड़के का हाथ पकड़कर लटक रही है। लड़का ही वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो बनाने के लिए लड़की पूरी तरह हाथ पकड़कर लटक जाती है, लेकिन अगले ही पल उसकी पिटाई होने लगती है।
लड़की की मां ने की पिटाई!
वीडियो के अगले दृश्य में एक महिला स्टंट करने वाली लड़की को पीटती हुई नजर आ रही है। कुछ लोग लड़की को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पिटाई के बाद लड़की ट्रेन की विंडो सीट पर जाकर बैठ जाती है। बताया गया कि पिटाई करने वाली महिला लड़की की मां थी। सोशल मीडिया पर चंद सेकेंड का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
बेटी बना रही थी ट्रेन में लटक कर रील, फिर क्या मम्मी अच्छे पिटाई कर दी pic.twitter.com/t9I3OlaZuR
---विज्ञापन---— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) February 22, 2025
वायरल वीडियो पर आ रहे कमेंट्स
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है, जिसे 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, “ऐसी रील बनाने वाले बच्चों को ऐसा ही सम्मान मिलना चाहिए। मांओं को ही अब आगे आना होगा।” एक अन्य ने लिखा, “जरूरत पड़ने पर मां ऐसी ही रहनी चाहिए। आज रील के लिए नहीं कूटती तो कल पता नहीं क्या हाल हो जाता।”
यह भी पढ़ें : Samay Raina पर फिर भड़के लोग, रेयर डिजीज से पीड़ित बच्चे का बनाया मजाक
वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि लड़की की पिटाई भी रील का ही एक हिस्सा है और सब स्क्रिप्टेड है। एक अन्य ने लिखा, “लड़की ने जानबूझकर अपनी ही पिटाई का वीडियो रिकॉर्ड करवाया है ताकि उसे और अधिक लाइक्स या व्यूज मिल सकें।” एक अन्य ने कहा, “रील बनाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई होनी ही चाहिए।”